लल्लनटॉप के सालाना जलसे लल्लनटॉप अड्डा 2025 में पंजाबी गायक अमृत मान हमारेमेहमान रहे. उन्होंने सौरभ द्विवेदी के साथ कई मुद्दों पर बात की. इस दिलचस्पबातचीत में अमृत ने इंडस्ट्री में अपने गहरे कनेक्शन के बारे में खुलकर बात की. साथही दिलजीत दोसांझ के साथ अपने रिश्ते और दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ अपनेगहरे रिश्ते के बारे में बताया. जानने के लिए लल्लनटॉप अड्डा का यह पूरा वीडियोदेखें.