कुछ रोज पहले इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ था. यह ऐलान अमेरिका केमध्यस्थता में हुआ, लेकिन अब इस सीजफायर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. क्या दोनोंपक्षों के बीच सीजफायर टूट जाएगा? अमेरिका ने हमास को क्या और क्यों चेतावनी दी?जानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.