हांगकांग में बुधवार, 26 नवंबर को एक ऊंची अपार्टमेंट बिल्डिंग्स में आग लग गई.जिसमें कई लोगों की जान चली गई. दुनियादारी शो के आज के एपिसोड में हम चर्चा करेंगेकि हांगकांग की इमारतों में आग कैसे लगी? और आग इतनी तेज़ी से कैसे फैली? साथ इसबात को भी बताएंगे कि इस त्रासदी के लिए कौन जिम्मेदार है? साथ ही यह भी बताएंगे किअमेरिकी सैनिकों पर हमला किसने किया? और रहमानुल्लाह लकनवाल कौन है? जानने के लिएपूरा वीडियो देखें.