गाजा में दो साल से युद्ध चल रहा है. लेकिन इस स्थिति में भी वहां कुछ ऐसे गिरोहहैं, जो लोगों को गाजा से दूसरे देश भेजने का वादा कर रहे हैं. साथ ही उनसे लाखोंरुपये भी ले रहे हैं. कुछ लोग अपने देश से निकल गए हैं. लेकिन दूसरा देश उन्हेंअपना नहीं रहा है. गाजा में दूसरे देश में भेजने का गिरोह कौन चला रहा? फिलिस्तीनीलोग साउथ अफ्रीका क्यों गए? फिलिस्तीनियों से कितने पैसे वसूले गए? क्या इसके पीछेइजरायल का हाथ है? जानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.