अमेरिका ने वेनेजुएला की नावों पर हमला बोल दिया. डॉनल्ड ट्रंप के आदेश पर ड्रगकार्टेल से जुड़ी वेनेजुएला की नाव पर हमला किया गया. इस हमले में 5 से 6 लोगों केमौत भी हो गई. ट्रंप आरोप लगाते हैं कि ड्रग से जुड़े ये लोग वेनेजुएला से हैं. कुछविशेषज्ञ इसे अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन भी बता रहे हैं. ट्रंप के ऐसा करनेके पीछे क्या मकसद है? क्या ट्रंप का निशाना वेनेजुएला तो नहीं है? जानने के लिएदुनियादारी का यह एपिसोड देखें.