दिल्ली में लाल किला के पास हुए ब्लास्ट की जांच में कई खुलासे हो रहे हैं. इसी बीचi20 कार चलाने वाले उमर नबी का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह फिदायीन हमले केबारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. घटना के आरोपी ड्रोन और मिसालइलों को भीहासिल करने के फिराक में थे. क्या देश में हमास के स्टाइल के हमले होने वाले थे?जम्मू-कश्मीर में कौन ड्रोन और मिसाइलें तैयार कर रहा था? दिल्ली ब्लास्ट से इसकाक्या कनेक्शन निकला? जानने के लिए दी लल्लनटॉप शो देखें.