दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसमें रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री हैं.छठ पर्व को लेकर यमुना नदी की सफाई हो रही है. हालांकि, सफाई करने के तरीके पर कईतरह के सवाल भी उठ रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के लिए यमुना नदी के किनारे घाट भीबनाया गया है. इस घाट को लेकर भी कई सवाल पूछ जा रहे हैं. यमुना की सफाई कैसे होरही है? प्रधानमंत्री के लिए घाट कैसे बना? जानने के लिए दी लल्लनटॉप शो का यहएपिसोड देखें.