चीन एक ऐसा देश है, जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा रेयर अर्थ मिनरल्स को निकालता है.अमेरिका को इन रेयर अर्थ मिनरल्स की ज्यादा जरूरत पड़ती है. रेयर अर्थ मिनरल्स नमिलने से अमेरिका की सेना का कामकाज ठप हो सकता है. चीन का क्या प्लान है? अमेरिकाके लिए रेयर अर्थ मिनरल्स का क्या महत्व है? जानने के लिए दी दुनियादारी का यहएपिसोड देखें.