बिहार में चुनाव की तारीख करीब आ रही है, लेकिन महागठबंधन में सीटों का मामलासुलझने का नाम नहीं ले रहा. इसी बीच जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर नेभारतीय जनता पार्टी पर कुछ आरोप भी लगाया है. महागठबंधन में सीटों का मामला क्योंनहीं सुलझ रहा? प्रशांत किशोर ने भाजपा पर क्या आरोप लगाए? जानने के लिए दीलल्लनटॉप शो का यह एपिसोड देखें.