बिहार में राजनीतिक हलचल रुकने का नाम नहीं ले रहा. सीटों के बंटवारे को लेकर सभीपार्टियों में घमासान मचा हुआ है. ऐसा ही कुछ महागठबंधन के साथ भी देखने को मिल रहाहै. महागठबंधन में शामिल पार्टियां भी सीटों पर एकमत होने लिए संघर्ष कर रही हैं.महागठबंधन में सीटों का मामला कहां फंसा? दिल्ली में राहुल और तेजस्वी की मुलाकातक्यों नहीं हुई? जानने के लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.