बिहार में चुनाव की सरगर्मी तेज है. महागठबंधन भी चुनाव को जीतने के लिए जोर-शोर सेलगा हुआ है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के लिए रणनीति बनाई है. इसके तहतसरकार बनने पर बिहार में 4 उप-मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. यह नीतिDMYK है. तेजस्वी की DMYK नीति क्या है? जानने के लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.