बिहार चुनाव में पार्टियां एक-दूसरे को शिकस्त देने का हर संभव प्रयास कर रही हैं.क्या बिहार के राघोपुर में तेजस्वी यादव का भी वही हश्र होने वाला है, जो नंदीग्राममें ममता बनर्जी, अमेठी में राहुल गांधी और नई दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का हुआथा? बीजेपी के दिग्गज नेता धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय उनके खिलाफ रणनीतिबना रहे हैं. जानने के लिए राजधानी की यह एपिसोड देखें.