17 नवंबर की रात जेडीयू के दो वरिष्ठ नेता पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इन दोनों नेताओंको नीतीश कुमार का लेफ्ट एंड राइट हैंड समझा जाता है. कथित तौर पर वह नीतीश कुमारका मैसेज लेकर दिल्ली जा रहे थे. एयरपोर्ट पहुंचने वाले दोनों नेता कौन थे? नीतीशकुमार के मैसेज का क्या हुआ? अमित शाह पटना जाकर क्या नीतीश को मना लेंगे? जानने केलिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.