बिहार चुनाव में एनडीए के मेनिफेस्टो को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. 31अक्टूबर को एनडीए ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. जिसका नाम संकल्प पत्र रखा गया.वहीं महागठबंधन के मेनिफेस्टो का नाम तेजस्वी प्रण रखा है. एनडीए का संकल्प पत्रमहागठबंधन के तेजस्वी प्रण से कैसे अलग है? दोनों मेनिफेस्टो में क्या वादे किए गएहैं? जानन के लिए दी लल्लनटॉप शो का यह एपिसोड देखें.