बिहार में चुनाव से पहले ही मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव कीहत्या हो गई. दुलारचंद यादव के परिवार ने हत्या का आरोप मोकामा से एनडीए केप्रत्याशी अनंत सिंह पर लगाया है. हालांकि, अनंत सिंह ने इस घटना की साजिश का आरोपसूरजभान सिंह पर लगाया है. अनंत सिंह सहित अन्य किन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ? वहइस हत्याकांड से कैसे जुड़े हैं और उनके नाम क्या है? जानने के लिए राजधानी का यहएपिसोड देखें.