बिहार में 2 दिन बाद यानी 6 अक्टूबर से चुनाव शुरू हो जाएंगे. पहले फेज में नरेंद्रमोदी ने 3, राहुल गांधी ने 2 और तेजस्वी यादव ने 4 रैलियां की हैं. इसके अलावाबिहार में ऐसी कौन सी सीटें हैं,जो गेम चेंजर साबित हो सकती हैं? क्या बीजेपीतेजस्वी को राघोपुर में घेर पाएगी? जानने के लिए दी लल्लनटॉप शो का यह एपिसोडदेखें.