चुनाव के पहले बिहार की राजनीति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इसी बीचउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार चुनाव 2025 के प्रचार में उतरगए हैं. योगी की वजह से चुनावी माहौल में नया मोड़ आ गया है. बिहार चुनाव में योगीकी एंट्री से महागठबंधन क्यों खुश हो रहा? जेडीयू को क्या समस्या हो सकती है? जाननेके लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.