बिहार में चुनाव होने वाले हैं. पार्टियों के भीतर सीटों को लेकर घमासान मचा हुआहै. महागठबंधन में भी सीटों को लेकर कोल्ड वॉर जारी है. अब देखना यह होगा कि मुकेशसहनी का रुख किधर होता है. क्या वह महागठबंधन छोड़कर 2025 की तरह ही वापस एनडीए कादामन पकड़ लेंगे? जानने के लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.