नेतानगरी के इस एपिसोड में जानेंगे कि क्या महागठबंधन के सीएम फेस का ऐलान होने सेNDA को नुकसान होगा? फ्रेंडली फाइट का बिहार में किस तरह का इतिहास रहा है? आखिरीवक्त में क्या हुआ था जिसके बाद मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम फेस बनाया गया. बीचचुनाव अमित शाह ने किसको फोन लगाया? क्या वजह है कि पढ़ाई और रोज़गार की बातों केबीच सारी पार्टियां अब भी अपराधी पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों या उनके रिश्तेदारोंको टिकट दे रही हैं. ये भी जानेंगे कि किन सीटों पर कांटे की टक्कर होनी है? ये सबजानने के लिए देखिए नेतानगरी का ये एपिसोड.