बिहार में आज पहले चरण का मतदान हुआ. लेकिन इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों मेंहलचल तेज हो गई. राज्य में होने वाले मतदान ने सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया. पहलेदिन के मतदान में क्या खास था? मतदान के समय किस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी ओरखिंचा? जानने के लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.