बांग्लादेश सरकार के अंतरिम नेता मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के एक जनरल शाहिरशमशाद मिर्जा से मुलाकात की है. इस मुलाकात में पाकिस्तानी जनरल ने यूनुस को एककिबात दिया, जिस पर विवादास्पद नक्शा बना हुआ था. इस किताब के बाहरी हिस्से मेंभारत के पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को बांग्लादेशी क्षेत्र के रूप में दिखाया गया.पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच की यह मुलाकात भारत के लिए कैसा संकेत है?पाकिस्तानी जनरल और यूनुस के बीच मुलाकात क्यों हुई? जानने के लिए दुनियादारी का यहएपिसोड देखें.