The Lallantop
Advertisement

नेतानगरी: एकनाथ संभाजी शिंदे कैसे बने सीएम, फडणवीस क्‍यों चूके?

आगामी बीएमसी चुनाव अधिक दिलचस्प और महत्वपूर्ण क्यों होते जा रहे हैं?

Advertisement
2 जुलाई 2022 (Updated: 2 जुलाई 2022, 12:40 IST)
Updated: 2 जुलाई 2022 12:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेतानगरी के इस एपिसोड में सिद्धांत मोहन ने एक्सपर्ट्स के साथ महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन, उदयपुर में सिर कलम करने और असम बाढ़ के पीछे की राजनीति पर चर्चा की. महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट आखिरकार 30 जून 2022 को खत्म हो गया. उद्धव ठाकरे द्वारा फेसबुक लाइव पर अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद शिवसेना के बागी नेता एकनाथ संभाजी शिंदे ने राज्य के सीएम के रूप में शपथ ली. सीएम इन वेटिंग और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम पद से संतोष करना पड़ा.
इस सत्र में, आप जानेंगे:

1. एकनाथ शिंदे को नया सीएम क्यों चुना गया? इस दिलचस्प बदलाव के पीछे कौन था?

2. आखिर क्यों देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद से आखिरी वक्त में दरकिनार किया गया?

3. आगामी बीएमसी चुनाव अधिक दिलचस्प और महत्वपूर्ण क्यों होते जा रहे हैं?

4. साथ ही क्या उद्धव ठाकरे भविष्य में बीजेपी से गठबंधन कर सकते हैं?

5. किस राजनेता ने 2019 में फडणवीस को शपथ लेने की सलाह दी थी?

 

thumbnail

Advertisement