तारीख: हैदराबाद का सेक्स स्कैंडल जिसने देश हिला दिया था
Hyderabad High Court के Chief Justice ने एक अंग्रेज़ महिला से शादी की. लेकिन इस बात से ऐसा हंगामा खड़ा हुआ कि बात कोर्ट तक पहुंच गई.
किस्सा है कि एक बार वाइसरॉय लॉर्ड वेवल हैदराबाद के दौरे पर जाने वाले थे. द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था. वाइसरॉय के दौरे से ठीक पहले दिल्ली में ब्रिटिश अफसरों के पास निजाम का एक तार पहुंचा. लिखा था - सेकेंड वर्ल्ड वॉर छिड़ा हुआ है, बाजार में महंगाई बहुत है, क्या ऐसे समय में भी वायसराय शैंपेन पीना चाहेंगे?’
हैदराबाद के निजाम की ऐसी कई कहानियां आपने सुनी होंगी. चाहे फिर वो निज़ाम की अथाह दौलत के किस्से हों, या उनकी कंजूसी के. आज आपको निज़ामशाही के दौर का एक ऐसी कहानी सुनाएंगे, जिसने भारत ही नहीं ब्रिटेन तक भूचाल पैदा कर दिया था. ये कहानी है एक सेक्स स्कैंडल की. हैदराबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने एक अंग्रेज़ महिला से शादी की. लेकिन इस बात से ऐसा हंगामा खड़ा हुआ कि बात कोर्ट तक पहुंच गई. शुरू हुआ मुकदमों का दौर, जिनकी पल पल की ख़बरें क्वीन विक्टोरिया तक पहुंचा करती थी.
क्या कहानी थी इस केस की. चलिए जानते हैं तारीख के इस वीडियो में.