The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Lallankhas
  • How is the family of Manoj Behera, the martyr in the Pulwama attack, and what do they have to say?

पुलवामा: शहादत के बाद मिले 55 लाख, फिर भी पैसों का मोहताज है शहीद का परिवार

शहीद मनोज के माता-पिता पैसों की दिक्कत से जूझ रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
(फोटो: रॉयटर्स | इंडिया टुडे)
pic
आदित्य
14 फ़रवरी 2020 (Updated: 14 फ़रवरी 2020, 01:23 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
14 फरवरी, 2019. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए. कई जवान घायल हुए. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली. सालभर हो गए इस हमले को. जांच अभी भी जारी है. शहीद होने वालों में एक नाम मनोज बेहरा का भी था. इस बरसी पर ‘इंडिया टुडे’ ने शहीद मनोज के परिवार वालों से बातचीत की है.
मनोज ओडिशा के कटक के रहने वाले थे. रतनपुर गांव के. मनोज दिसंब,  2018 में एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे. वह अपनी बेटी का जन्मदिन मनाकर 6 फरवरी को वापस गए थे. मनोज की पोस्टिंग दूसरी बार जम्मू और कश्मीर में हुई थी. उनके पापा जितेंद्र इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताते हैं कि पुलवामा हमले के तुरंत बाद उन्हें कॉल किया था लेकिन उनका नंबर बंद आ रहा था.
Manoj Behra
शहीद मनोज बेहरा (फोटो: इंडिया टुडे)

इंडिया टुडे की टीम जब मनोज के घर पहुंची तो शहीद जवान के माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बहू लीलता बेहरा ने सारा पैसा मिलने के बाद उन्हें छोड़ दिया. लीलता को राज्य सरकार से 25 लाख रुपये और केंद्र सरकार से 30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिली थी. इंडिया टुडे से फोन पर बात करते हुए लीलता ने कहा-
मुझे राज्य और केंद्र सरकार की ओर से 55 लाख रुपये मिले. मैं इस पैसे से अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देना चाहती हूं. रिलायंस फाउंडेशन की ओर से किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली. मेरी बेटी जब 5 साल की हो जाएगी तो मैं सरकारी नौकरी स्वीकार कर लूंगी. मैं अपने रिश्तेदार के घर पर हूं. लोकेशन नहीं बता सकती.
Manoj Behra Father
शहीद मनोज बेहरा के पिता जितेंद्र (फोटो: इंडिया टुडे)

मनोज के पिता जितेंद्र बेहरा ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए बताया-
मेरी पत्नी बीमार रहती है. उसका इलाज लगातार जारी है. जब मेरा बेटा जिंदा था तब वह हमारी वित्तीय जरूरतों का ध्यान रख रहा था. अब कोई भी मदद करने वाला नहीं है.
मनोज को लेकर ग्रामीण सागरिका सिंह इंडिया टुडे से बातचीत करते हुई बताती हैं,
पूरा गांव सदमे में है. हमने कभी सोचा भी नहीं था कि मनोज के साथ ऐसा होगा. ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए. मनोज के माता-पिता अभी भी कष्ट में हैं. कोई सोर्स ऑफ इनकम नहीं है. उनकी जिंदगी तबाह हो गई है.



वीडियो- पुलवामा में CRPF पर हुए आतंकवादी हमले में इतने जवान कैसे शहीद हुए?

Advertisement