The Lallantop
Advertisement

'बाहुबली' के जिस विलेन की आप भाषा भी नहीं समझ पाए, वो असल ज़िंदगी में ऐसा है

बाहुबली को सबसे ज़्यादा डर भल्लाल देव से नहीं, इस आदमी से लगा था.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
रुचिका
28 अप्रैल 2017 (Updated: 21 अक्तूबर 2017, 06:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पढ़ने में आलस आता हो तो वीडियो ही देख लें: https://www.youtube.com/watch?v=bzSyPib_33Q 'बाहुबली-2' रिलीज हुई है. 'बाहुबली-1' के विलेन कालकेय की एक्टिंग को काफ़ी पसंद किया गया था. असल ज़िंदगी में उनका नाम प्रभाकर है. प्रभाकर साउथ की फ़िल्मों में जाना-माना नाम है. बाहुबली, एस.एस.राजामौली की फिल्म है. एस.एस.राजामौली ने ही 'मगधीरा' बनाई थी और इसमें भी प्रभाकर ने काम किया था. lallanto2 प्रभाकर तेलंगाना के महबूबनगर जिले के एक छोटे से गांव कोडंगल के रहने वाले हैं. प्रभाकर कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे. वो बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे. बाहुबली के अलावा साउथ की 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं. lallantop8

उन्होंने विकराबाद में अनंत पद्मनभ कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी हाउस वाइफ हैं. उन्होंने अपने बेटे(श्रीराम राजमुली) का नाम बाहुबली के डायरेक्टर राजामौली के नाम पर ही रखा है. प्रभाकर आज जो कुछ भी हैं, उसका श्रेय वो राजामौली को देते हैं. lallantop10

एक समय ऐसा भी था जब प्रभाकर को बेरोज़गारी झेलनी पड़ी थी. एक ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया था. लेकिन 6 साल इंतज़ार करने के बाद भी जब उन्हें वो नौकरी नहीं मिली, तो वो दूसरी नौकरी ढूंढते हुए हैदराबाद आ गए.

lallantop6

प्रभाकर को नौकरी ढूंढते टाइम पता चला कि डायरेक्टर एसएस राजामौली को फिल्म 'मगधीरा' के लिए कुछ लोगों की ज़रूरत है. उस फिल्म में उनका सिलेक्शन हो गया. फिर उन्होंने एक्टिंग सीखी. उस टाइम प्रभाकर को हर महीने 10 हजार रुपए स्टाइपेंड मिलते थे. इन्हीं पैसों से प्रभाकर ने अपना सारा कर्ज़ चुकाया.

 lallantop7 '

बाहुबली-2 में तो प्रभाकर नहीं हैं, लेकिन उनकी बाहुबली-1 में उनकी एक्टिंग काफ़ी ज्यादा अच्छी थी.

lallantop5


ये भी पढ़ें:

बहुत हुई बकैती, जानिए कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा

बाहुबली-2 लीक हो गई है!

बाहुबली-2 का सबसे पहला रिव्यू

बाहुबली-2 के विजुअल्स को और मजेदार बनाने वाले इस इंसान से मिलिए

बाहुबली-2 के हिंदी गाने आ गए हैं, फिल्म का आधा सुख यहीं है!

बाहुबली ने उस कैटेगरी में भी रिकॉर्ड तोड़े हैं, जिसमें हमने सोचा तक नहीं

Advertisement