‘आसान भाषा में’ के इस एपिसोड में एयर इंडिया फ़्लाइट 171 क्रैश के बारे में विस्तार से जानिए. क्या इंजनों को फ्यूल की आपूर्ति बंद करने के लिए डिजाइन किया गया एक ही कोम्पोनेंट, दोनों इंजनों के हवा में ही फेल होने का कारण बन गया? क्या ये स्विच गलती से चालू हो गया था? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए ‘आसान भाषा में’ का ये एपिसोड.