The Lallantop
Advertisement

जब सात साल के प्रणब ने घर पर छापा मारने आए पुलिसवालों की तलाशी ली

ब्रिटिश पुलिस अधिकारी ने क्यों कहा- Only a tiger could be born to a tiger.

Advertisement
बालक पोल्टू आगे चलकर प्रणव मुखर्जी के नाम से मशहूर हुआ. (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
बालक पोल्टू आगे चलकर प्रणव मुखर्जी के नाम से मशहूर हुआ. (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)
31 अगस्त 2020 (Updated: 31 अगस्त 2020, 14:39 IST)
Updated: 31 अगस्त 2020 14:39 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 1942. महात्मा गांधी के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) शुरू हो चुका था. देश के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता इस आंदोलन को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हुए थे. ऐसे माहौल से बंगाल का वीरभूम जिला भी अछूता नहीं था. इस जिले में आंदोलन की कमान संभाल रखी थी स्थानीय कांग्रेस नेता और स्वतंत्रता सेनानी (Freedom fighter) कामदा किंकर मुखर्जी ने. कामदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे. अपने इलाके में उनका काफी प्रभाव था. वीरभूम जिले में उनकी इतनी प्रतिष्ठा थी कि आंदोलनकारियों के साथ-साथ ब्रिटिश अधिकारी भी उनकी बहुत इज्जत करते थे. जब भारत छोड़ो आंदोलन की तैयारी शुरू हुई, तब कामदा किंकर मुखर्जी ने अपना घर छोड़ दिया. ऐसा उन्होंने पकड़े जाने से बचने के लिए किया था. घर छोड़ने से पहले उन्होंने अपने घर में मौजूद सभी कागजात (जो क्रांतिकारी गतिविधियों से संबंधित थे) को बालू की भीत के नीचे दबवा दिए और अपने बच्चों से कहा,
"यदि पुलिस आए, तो घर में तलाशी लेने देना. लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखना कि कहीं वे कोई कागजात अपने साथ लेकर घर में न आएं और फिर कहें कि यह आपके घर से बरामद हुआ है."
बच्चों ने पिता की हिदायत सुन ली और फिर कामदा किंकर मुखर्जी अपने घर से किसी गोपनीय स्थान के लिए निकल गए. उनके जाने के कुछ दिनों बाद ब्रिटिश पुलिस के एक अधिकारी और दो कॉन्स्टेबल उनके घर पहुंचे, जहां उनका सामना कामदा के सात वर्षीय बेटे प्रणब मुखर्जी (जिन्हें प्यार से सब 'पोल्टू' कहते थे) से हुआ. 'पोल्टू' ने पुलिसकर्मियों की तलाशी ली घर के अंदर घुस रहे पुलिसकर्मियों को देखकर पोल्टू ने उन्हें रोक दिया और तलाशी लेने लगे. छोटे बच्चे की इस प्रकार की हरकत देखकर पुलिस अधिकारी और उसके साथ के दोनों कॉन्स्टेबल सन्न रह गए. बालक पोल्टू की इस हरकत को देखकर ब्रिटिश पुलिस का वह अधिकारी ठहाका मारकर हंसने लगा और बोला,
"Only a tiger could be born to a tiger."
इसके बाद जब तलाशी पूरी हुई. तब पोल्टू ने उन सभी पुलिसकर्मियों से कहा-
"मेरे घर का उसूल है और साथ ही मेरे पिता का भी निर्देश है कि घर आया कोई भी व्यक्ति बिना खाना खाए वापस नहीं जाना चाहिए. इसलिए आपलोग खाना खाकर ही जाएंगे."
इसके बाद पुलिसकर्मियों को बालक पोल्टू की जिद के आगे झुकना पड़ा और वे लोग खाना खाकर ही उनके घर से गए. किसे पता था कि वही बालक पोल्टू आगे चलकर प्रणब मुखर्जी के नाम से मशहूर होगा. देश के बड़े-बड़े संवैधानिक पद तक पहुंचेगा. लोकसभा और राज्यसभा में सदन का नेता बनेगा. रक्षा, विदेश और वित्त मंत्री बनेगा और अंततः उसका नाम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के 13वें राष्ट्रपति के तौर पर भी लिखा जाएगा.
प्रणब मुखर्जी के बारे में अफवाह फैलाने वालों की परिवार ने की खिंचाई

thumbnail

Advertisement