होली. भारत के सबसे सेलिब्रेटेड त्यौहारों में से एक. होली के दिन पूरा भारत जश्न में डूबा होता है. रंग-गुलाल से लेकर गुझिया और पकौड़ों तक, पूरा देश अपने अंदाज में रंगों के इस त्यौहार का लुत्फ उठाता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो इस दिन भी सोशल मीडिया पर हाजिरी दर्ज कराए बिना नहीं रहते. ऐसे ही लोगों में से किसी एक ने इस बरस की होली के दिन सुबह-सुबह पाकिस्तानी पेसर वसीम अकरम की एक पुरानी फोटो वायरल कर दी. 29 मार्च 2021 को इस फोटो ने पूरा ट्विटर रंगीन कर दिया.
और होली के अगले दिन वसीम अकरम की बीवी शनीरा अकरम ने ट्वीट किया,
‘आज ट्विटर खोला और पहली चीज जो दिखी वो मेरे पति की अंडरवियर में फोटो. क्या यह नॉर्मल है?’
Opened Twitter today and the first thing I saw was a pic of my husband in his underwear!? Is that Normal? ♀️
— Shaniera Akram (@iamShaniera) March 30, 2021
अब हमें तो नहीं पता कि ये नॉर्मल है या नहीं. लेकिन हम इतना जरूर जानते हैं कि ये बेहद खास फोटो है. ओकट्री स्पोर्ट्स नाम के ट्विटर हैंडल ने इस तस्वीर के पीछे की जो स्टोरी बताई वो कमाल की है.
80-90 के दशक में भारतीय स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में किशोर भिमानी का बड़ा नाम था. साल 1987 की इस तस्वीर में अकरम के साथ दिख रहे बालक का नाम गौतम भिमानी है. गौतम, द स्टेट्समैन नाम के अखबार में काम करने वाले किशोर के बेटे थे. बताते हैं कि गौतम ने इसी बरस अपने ICSE के एग्जाम दिए थे. ऐसे में ट्रीट के तौर पर गौतम के पिताजी उन्हें लेकर बैंगलोर निकल लिए. वहां भारत और पाकिस्तान की टीमें टेस्ट मैच खेलने वाली थीं.
# India-Pakistan Holi
ये पिता-पुत्र की जोड़ी बैंगलोर देरी से पहुंची. ऐसे में उन्हें होटल के पाकिस्तानी हिस्से में कमरा मिला. पाकिस्तानी हिस्सा अर्थात जहां पाकिस्तान का दल रुका हुआ था. बेहद कड़क सिक्यॉरिटी वाले इस हिस्से में रहने के चलते पिता-पुत्र की जोड़ी को ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम’ वाले टैग्स पहनने पड़ते थे. अब उस दौर के टेस्ट मैचों में रेस्ट डे भी होता था. यानी टेस्ट मैच कुल छह दिन के लिए होते थे. पांच दिन का खेल और एक दिन का रेस्ट.
ओकट्री के मुताबिक इस टेस्ट का रेस्ट डे होली के दिन रखा गया. अब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने कभी होली तो खेली ही नहीं थी. ऐसे में उन्हें कुछ पता ही नहीं था. लेकिन टीम इंडिया का प्लान अलग ही था. होली की सुबह गौतम और उनके पिता किशोर सो रहे थे. कि तभी अलसुबह कोई बहुत जोर-जोर से उनका दरवाजा पीटने लगा. काफी शोरगुल वाले हाल में जब दरवाजा खोला गया तो वहां बगल के कमरे में रहने वाले अब्दुल कादिर खड़े थे.
1/ There’s an incredible story behind this picture of Gautam Bhimani and Wasim Akram on Holi. #HappyHoli @gbhimani @wasimakramlive pic.twitter.com/vmIXG89tBS
— Oaktree Sports (@OaktreeSport) March 29, 2021
लेजेंडरी स्पिनर कादिर पहली बार होली के हुड़दंग में फंसे थे. दरवाजा खुलते ही हकबकाकर बोले,
‘देखो आपकी टीम वालों ने क्या कर दिया. मेरी शक्ल बिगड़ गई है.’
दरअसल टीम इंडिया ने कादिर के गालों पर गुलाल लगा दिया था. और कादिर को लगा कि अब तो उनका जीवन गया, यह रंग कभी उतरेगा ही नहीं. इधर कादिर परेशान और उधर टीम इंडिया का हुड़दंग बढ़े ही जा रहा था. गुलाल से शुरू हुई होली जा पहुंची रंगों पर और फिर प्लेयर्स पहुंचे स्वीमिंग पूल में. वहां प्लेयर्स के साथ गौतम और उनके पिता किशोर भी स्वीमिंग पूल में घुस गए.
सारे लोग मौज कर रहे थे लेकिन पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमरान खान वहां आने को तैयार ही नहीं थे. वह जाकर अपने बाथरूम में छिप गए. वहां से चार प्लेयर्स मिलकर किसी तरह उन्हें लाए और स्वीमिंग पूल में पटक दिया. इस तरह चलते टेस्ट मैच के दौरान भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर्स ने होली मना ली. ताज होटल के स्वीमिंग पूल की ऐसी की तैसी हो गई और बिल BCCI को भरना पड़ा.
जब बारबडोस टेस्ट मैच में ब्रायन लारा ने नाबाद 153 की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था