सिनेमा की दुनिया की रोज़ नई खबरें और नए अपडेट्स जानना चाहते हैं तो आप नीचे की खबरों को पढ़ सकते हैं. आज नीचे खबरों में पढ़िए मिशन इम्पॉसिबल 7 को क्या टाइटल दिया गया. KGF 2 ने दो हफ्तों में कितनी कमाई कर डाली और अमेज़न प्राइम वीडियो ने किन-किन फिल्मों और सीरीज़ की अनाउंसमेंट की है.
1. ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ का ट्रेलर रिलीज़
हॉलीवुड की फेमस फ्रेंचाइज़ फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ के अगले पार्ट, ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हुआ है.
डायनासोर यूनिवर्स की ये फिल्म 10 जून को रिलीज़ होगी.
2. ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ का टाइटल अनाउंस
टॉम क्रूज़ की फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के सातवें पार्ट का टाइटल अनाउंस कर दिया गया. जुलाई, 2023 में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का नाम होगा, ‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग’.
3. अमेज़न ने अनाउंस किए 40 नए शोज़ और फिल्म्स
अमेज़न प्राइम वीडियो ने कल हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में करीब 40 नए शोज़ और नई फिल्मों की अनाउंसमेंट की. ये सभी फिल्में या सीरीज़ आने वाले 24 महीनों तक रिलीज़ की जाएंगी.
Presenting a power packed line up of content to keep you entertained! 💫 Immerse yourself in these stories and #SeeWhereItTakesYou 🍿#PrimeVideoPresentsIndia pic.twitter.com/QfKrP8IEJW
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) April 28, 2022
इनमें ‘मिर्ज़ापुर’, ‘पाताल लोक’, ‘द फैमिली मैन’, ‘क्रैश कोर्स’, ‘गुलकंद टेल्स’ जैसे शोज़ और फिल्मों के नाम हैं.
4. माधुरी दीक्षित की सीरीज़ की अनाउंसमेंट
अमेज़न ने कल मुंबई में एक इवेंट ऑर्गनाइज़ किया था. जिसमें माधुरी दीक्षित की ‘मजा मा’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘दहाड़’ सीरीज़ की अनाउंसमेंट की.
#MajaMaaOnPrime: M se Maa, M se Madhuri. A warm, funny story about a loving mother who becomes a hurdle to her son’s marriage plans.#PrimeVideoPresentsIndia #SeeWhereItTakesYou pic.twitter.com/uLnQBbQeB6
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) April 28, 2022
इसके अलावा अमेज़न ने यश राज फिल्म्स, धर्मा प्रोडक्शन्स और अजय देवगन फिल्म्स के साथ अपकमिंग फिल्मों के लिए कोलैबरेट भी किया है.
5. मल्टीस्टारर सीरीज़ ‘माडर्न लव मुंबई’ का ट्रेलर रिलीज़
अमेज़न प्राइम वीडियो की मल्टीस्टारर वेब सीरीज़ ‘माडर्न लव मुंबई’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया. इस एंथोलॉजी सीरीज़ की कहानियों को हंसल मेहता, शोनाली बोस और विशाल भारद्वाज जैसे डायरेक्टर्स ने डायरेक्ट किया है.
इसे 13 मई से देखा जा सकेगा.
6. अक्षय की ‘रामसेतु’ का फर्स्ट लुक आया
अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ से नई तस्वीर सामने आई है. जिसमें अक्षय, जैकलीन फर्नांडिस और सत्य देव दिख रहे हैं.
A glimpse into the world of #RamSetu.
In cinemas Diwali, 2022. pic.twitter.com/uZ9vIBFB9Z
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 28, 2022
अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ होगी.
7. महेश बाबू की फिल्म ‘का पोस्टर आया
महेश बाबू, कीर्ति सुरेश की तेलुगु फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ का नया पोस्टर रिलीज़ किया गया. परशुराम के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 मई को रिलीज़ होगी.
8. अमेज़न पर रिलीज़ होगी नवाज़ की ‘टीकू वेड्स शेरू’
कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस में बन रही नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा.
#TikuWedsSheruOnPrime: Tiku wed Sheru is a roller coaster love story of two survivors who in spite of overwhelming odds have a great zest to live and celebrate life.#PrimeVideoPresentsIndia #SeeWhereItTakesYou pic.twitter.com/cXBkrLHZfZ
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) April 28, 2022
इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा.
9. अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने मांगा जवाब
अमीषा पटेल के खिलाफ तीन करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था. मामले की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट में हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद दोनों पक्षों से जवाब मांगा है. अमीषा पटेल ने निचली अदालत में उनके खिलाफ हुई शिकायत की याचिका को निरस्त करने की मांग भी की. अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी.
10. 15 जुलाई को रिलीज़ होगी ‘शाबाश मिट्ठू’
तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ की रिलीज़ डेट अनाउंस हो गई. क्रिकेटर मिताली राज की ये बायोपिक 15 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी.
11. अनीस बज़्मी ने कंफर्म किया, ‘नो एंट्री’ का सीक्वल बनेगा
सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल बनेगा. डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने इसे कंफर्म किया है. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अनीस ने कहा कि जल्द ही ‘नो एंट्री 2’ फ्लोर पर आ जाएगी.
12. दो हफ्तों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म KGF 2
यश की फिल्म ‘KGF 2’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ल्ले से नोट छाप रही है. फिल्म ने दो हफ्तों में ओवरऑल 943.8 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. 14 अप्रैल को रिलीज़ हुई इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 348.8 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये फिल्म दो हफ्तों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
13. अनु मेनन की फिल्म में विद्या बालन
विद्या बालन ने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी. वो अनु मेनन की फिल्म ‘नीयत’ में नज़र आएंगी.
14. ‘फर्ज़ी’ से आया शाहिद का फर्स्ट लुक
शाहिद कपूर की पहली वेब सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ से उनका फर्स्ट लुक आ गया. इस सीरीज़ को ‘द फैमिली मैन’ बनाने वाले राज एंड डीके बना रहे हैं.
15. ‘सारांश’ फिल्म फेम सलीम का निधन हो गया
मशहूर थिएटर पर्सनैलिटी, एक्टर और मार्शल आर्टिस्ट सलीम ग़ौस नहीं रहे. सलीम ने 27 अप्रैल की रात छाती में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. मगर गुरुवार की सुबह ही उनका देहांत हो गया. वो ‘सारांश’, ‘मंथन’, ‘मोहन जोशी हाज़िर हो’, ‘कलयुग’, ‘कोयला’ और ‘सोल्जर’ जैसी फिल्मों में नज़र आए थे.
तो ये थी आज की बड़ी खबरें. आप चाहें तो इन खबरों को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं. इसे रोज़ाना शाम हमारे यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाता है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: किच्चा सुदीप, अजय देवगन की बहस के बीच सोनू सूद ने सही बात बोल दी