तमिलनाडु में 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का शुक्रवार, 10 दिसंबर को दिल्ली के बरार स्क्वायर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. ब्रिगेडियर की पत्नी और बेटी की भावुक कर देने वाली तस्वीरें सभी ने देखीं. ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी ने कहा,
मैं 17 साल की होने वाली हूं. मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे. हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे. ये एक राष्ट्रीय क्षति है. मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे हीरो थे. वो बहुत खुश मिजाज इंसान और मेरे सबसे बड़े प्रेरक थे. सिर्फ मुझ में ही नहीं सब में जोश भरते थे. सबसे बड़े मॉटिवेटर थे वो. मुझे याद है जब मैं 5 साल की थी, मैंने पापा को देखकर बोला कि आप मेरी हर बात मानते हो ना, क्योंकि वो मेरी हर बात मानते थे.
बेटी की हुई ट्रोलिंग
एक तरफ देश जहां नम आंखों से ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को श्रद्धांजलि दे रहा था, वहीं कथित तौर पर कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी बेटी को ट्रोल कर रहे थे. कहा जा रहा है कि ट्रोलिंग से परेशान होकर ब्रिगेडियर की बेटी ने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया.
ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट होने के बाद ट्विटर पर कई तरह की बातें हो रही हैं. शिवसेना की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट किया,
वो अभी 17 साल की है. उसने अभी-अभी अपने पिता का अंतिम संस्कार किया है जो एक आर्मी ऑफिसर थे. उसे उसके विचारों के लिए ट्रोल किया जा रहा है. वे उसकी जागृति को मॉडरेट करना चाहते हैं, उसे सही करना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में उसने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया. और कितना नीचे जाओगे?
17 year old,grieving yet holding strong,has just cremated her father,a decorated army officer,is being trolled for her views,they want to moderate her woke-ism,military train compulsorily,want her to be corrected. In the process got her to delete her account. How low will you go?
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) December 10, 2021
वहीं कांग्रेस के गौरव पंढी ने लिखा,
शातिर मोदी भक्तों ने साहसी ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की बेटी को आदित्यानथ और भाजपा विरोधी विचारों के लिए ट्रोल किया और गाली दी. इसके बाद उन्होंने (ब्रिगेडियर की बेटी) अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया. ये सब उस समय हुआ जब उनके पिता की चिता जल रही थी. ये है RSS का फ़र्ज़ी राष्ट्रवाद!
Vicious Modi Bhakts trolled & abused the courageous Aashna Lidder d/o martyr Brig LS Lidder for her anti-Adityanath & anti-BJP views, to the extent that she’d to deactivate her account. All this while her father’s funeral pyre was still burning.
This is RSS’s farzi Nationalism!
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) December 10, 2021
फिल्ममेकर और लेखक विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया,
जिस 16 साल की बेटी ने 2 दिन पहले ही पिता को खोया, जिसने आज पिता को मुखाग्नि दी उस बच्ची को IT CELL ने इस कदर परेशान किया कि उसे अपना ट्विटर हैंडल बंद करना पड़ा. वजह, उसने पिछले ट्वीटस में देश के हालात पर चिंता की थी और विपक्षी नेताओं के ट्वीट लाइक किए थे. ये घिनौना नया भारत है.
जिस 16 साल की #आशना ने 2 दिन पहले ही पिता को खोया
जिसने आज पिता को मुखाग्नि दी
उस बच्ची को IT CELL ने इस कदर परेशान किया कि उसे अपना ट्विटर हैंडल बंद करना पड़ा
वजह
आशना ने पिछले ट्वीटस में देशके हालात पर चिंता की थी और विपक्षी नेताओं के ट्वीट लाइक किए थेये घिनौना नयाभारत है pic.twitter.com/IWkiQ99Kwg
— Vinod Kapri (@vinodkapri) December 10, 2021\
इसी तरह के कई ट्वीट आपको देखने को मिल जाएंगे.
कहा जा रहा है कि ब्रिगेडिर लिड्डर की बेटी को कुछ लोगों ने ‘woke’ कहा. पार्थ नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘मिस्टर लिड्डर की बेटी भी woke है. उसका ट्विटर अकाउंट चेक करिए.’

कुछ लोगों का कहना है कि ब्रिगेडियर की बेटी को एक पुराने ट्वीट के लिए ट्रोल किया गया जिसकी वजह से उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर लिया.
पिछले दिनों एक खबर आई थी. लखीमपुर खीरी जाते समय पुलिस ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को हिरासत में ले लिया था. प्रियंका को जिस जगह ठहराया गया था, वहां वो झाड़ू लगाती नजर आई थीं. उनके वीडियो पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा था कि जनता ने प्रियंका को इसी लायक छोड़ा है, माने झाड़ू लगाने लायक.
इसी पर ब्रिगेडियर की बेटी ने लिखा था-
विपक्ष को अनदेखा करते योगी आदित्यनाथ को देखते हुए उठी. मैं समझ गई हूं. ये राजनीति है. लेकिन बहुत घटिया और ये कहना सही नहीं कि वो (प्रियंका गांधी) ‘केवल फर्श साफ करने लायक हैं’. मेरा मतलब, कमाल है. दम नहीं है, लेकिन डींग मारना नहीं छोड़ा. योगी, पहले यूपी में मचे उत्पात को कम करिए.
कहा जा रहा है कि इसी ट्वीट की वजह से उन्हें ट्रोल किया गया, जिससे परेशान होकर उन्होंने ट्विटर छोड़ दिया.
ये वोक क्या है?
Woke का मतलब जागा हुआ. जाहिर है ये कोई नेगेटिव टर्म नहीं है. सोशल मीडिया पर इन दिनों इसका काफी इस्तेमाल होता है. लेकिन नेगेटिव तरीके से. जैसे लिबरल या सेक्युलर विचारधारा को मानने वालों को राइट विंग के लोग अपने-अपने तरीके से बुलाते हैं, वोक के साथ भी मामला कुछ ऐसा ही है. हालांकि इसका इस्तेमाल सिचुएशन पर भी डिपेंड करता है.
12वीं के नंबर आपका भविष्य तय नहीं करेंगे, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का यह पत्र सभी को पढ़ना चाहिए