पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर एक फोटो तैर रही है. इसे Dr. Ajayita नाम के ट्विटर हैंडल ने 9 नवंबर को ट्वीट किया. इसमें एक कपल ट्रेन के दरवाजे पर लटका हुआ है और एक-दूसरे को किस कर रहा है. Dr. Ajayita ने लोगों से पूछा कि What’s stopping you from doing this? यानी ‘आपको ऐसा करने से कौन रोक रहा है?’ उनके इस ट्वीट पर मजेदार जवाब आए. लेकिन सबसे मजेदार और काम का जवाब दिया सिविल सर्वेंट रहमान शेख ने.
उन्होंने जवाब दिया- Section 156 of The Railways Act,1989. यानी रेलवे एक्ट, 1989 का सेक्शन 156.
Section 156 of The Railways Act,1989. @IRTSassociation https://t.co/DAIPOLhwr5
— Rahman Sheikh IRTS (@rahmanology) November 12, 2020
आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं कि ये रेलवे एक्ट, 1989 का सेक्शन 156 है क्या?
रेलवे एक्ट, 1989 का सेक्शन 156 कहता है कि यदि कोई यात्री या अन्य व्यक्ति, रेलवे सर्वेंट की चेतावनी के बाद भी ट्रेन की छत, सीढ़ियों या पायदान पर, या किसी इंजन पर या रेलगाड़ी के अन्य ऐसे किसी भाग पर यात्रा करता है, जो यात्रियों के उपयोग के लिए नहीं है, तो उसे तीन महीने तक की जेल हो सकती है. या जुर्माना जो 500 रुपए तक का हो सकेगा. या दोनों हो सकता है. उसे किसी रेल सेवक की ओर से रेल से हटाया जा सकेगा. रहमान शेख ने इसी बात का जिक्र किया है.
कुछ और लोगों ने क्या रिप्लाई किया. ये ट्वीट्स देखिए.
And this pole. pic.twitter.com/KjotL0p8x2
— विनायक (@vinu101994) November 13, 2020
What’s stopping you from doing this? pic.twitter.com/vUm1xUJSh2
— Thomas Cogley (@JohnnyPixels) November 9, 2020
I dunno, maybe because it’s fake? pic.twitter.com/nczO9q6Pbj
— Cassie. (@HostileUX) November 9, 2020
Common sense
— Molly Jong-Fast🏡 (@MollyJongFast) November 9, 2020
NOTHING! I was there (they just photoshopped me out). pic.twitter.com/R8FpfX3X1I
— Guto Bongos (@gutobongos) November 9, 2020
Here are just girls are missing pic.twitter.com/iEGddDXttK
— dev sidhu (@devsadhu1) November 9, 2020
ये फोटो कहां की है
फोटो इंडिया की नहीं है. श्रीलंका की है. एक साल पहले की. इंफ्लूएंसर जोड़ी Jean और Camille की है. Camille के भाई ने ये फोटो क्लिक की थी. इस कपल ने मई, 2019 में ये फोटो अपने इंस्टाग्राम फर शेयर की थी. कैप्शन दिया था- One of our wildest kisses. उस समय इस फोटो को लेकर आलोचना हुई थी. इसके बाद इस जोड़ी ने कहा था कि यह फोटो एक भ्रम पैदा करती है और यह उतना खतरनाक नहीं था, जितना दिख रहा है.
डेढ़ साल पुरानी फोटो एक बार फिर ट्विटर पर शेयर हो रही है और लोग इस सवाल का मजेदार जवाब दे रहे हैं. हालांकि इंडियन रेलवे की ओर से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है.
सोशल लिस्ट: आत्मनिर्भर भारत 3.0 के बीच एक्ट ऑफ गॉड और प्याज को याद करते नज़र आये लोग