कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिस तरह की तस्वीरें अलग-अलग जगहों से आ रही हैं, वो परेशान करने वाली हैं. कई जगहों से हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवा की कमी की खबरें आ रही हैं. सोशल मीडिया मदद मांगने वाली पोस्ट से भरा पड़ा है. कोरोना से अपनों को खो चुके लोग श्मशान घाट में लंबी-लंबी लाइनें लगा रहे हैं, ताकि शवों का अंतिम संस्कार करा सकें. उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. लेकिन इस बीच सरकारें कह रही हैं कि सबकुछ ठीक है. केंद्र सरकार का दावा है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए किसी चीज की कमी नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का कहना है कि सावधानी बरतने के साथ-साथ कोरोना से संक्रमित मरीजों और उनके सगे-संबंधियों को पॉजिटिव माहौल देने की जरूरत है. लेकिन जो तस्वीरें आ रही हैं, वो देखकर कैसे मान लें कि सब कुछ ठीक है.
क्या है बड़े राज्यों में कोरोना की स्थिति, इन तस्वीरों और आंकड़ों से जानिए.
महाराष्ट्र
# नए मामले-61,695
#ठीक हुए- 53,335
#मौत-349
#एक्टिव केस-6.20 लाख
#कुल मौतें-59,153

महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां एक तरह से मिनी लॉकडाउन लगा हुआ है. प्रवासी मजदूर एक बार फिर अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. उद्धव सरकार ने कर्फ्यू के दौरान गरीबों की मदद और EMI की वसूली में राहत देने के लिए कोविड महामारी को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग की है. पीएम को लेटर लिखकर ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट और रेमडेसिविर इंजेक्शन हवाई जहाज से भेजने का भी अनुरोध किया है.
छत्तीसगढ़
#नए केस-15,256
#ठीक हुए-9,643
#मौत-105
#एक्टिव केस-1.21 लाख
#कुल मौतें-5,442

कोरोना प्रभावित राज्यों में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर है. खराब होती स्थिति के बीच सरकार ने निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले बिस्तरों का 50% कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया है. सरकार ने राज्य में ESMA लागू कर दिया है. इसमें सरकारी, निजी स्वास्थ्य और चिकित्सकीय संस्थानों को शामिल किया है. इनसे जुड़े लोग विरोध प्रदर्शन या हड़ताल नहीं कर पाएंगे. लंबे लॉकडाउन की आशंका के चलते दिहाड़ी मजदूर और रेहड़ी-पटरी कारोबारी शहरों से गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं. दूसरे प्रदेशों के रहने वाले अपने राज्यों में लौट रहे हैं.
गुजरात
#नए केस-8,152
#ठीक हुए-3,023
#मौत-81
#एक्टिव केस- 44,298
#कुल मौतें-5,076

गुजरात में सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि वह कोरोना से हुईं मौतों को कम दिखा रही है. सरकार ने मौत का जो आंकड़ा जारी किया है, वह सच्चाई से बिल्कुल अलग है. आज तक की संवाददाता ने छह घंटे में अहमदाबाद के सबसे बड़े कोविड अस्पताल से 50 से ज्यादा शवों को ले जाते हुए देखा. मजबूरी ऐसी कि एक ही शव वाहन में दो-दो शवों के ले जाने के लिए परिजन मजबूर दिखे. गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को व्यवस्था को लेकर फटकार लगाई है. और स्थिति सुधारने के लिए कहा है.
दिल्ली
#नए केस-16,699
#मौतें-112
#ठीक हुए-13,014
#एक्टिव केस- 54,309
#कुल मौतें-11,652

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. दिल्ली में सभी शॉपिंग मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, एंटरनेटमेंट पार्क बंद रहेंगे. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति होगी. सरकार ने दावा किया है कि अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन जमीनी हकीकत सरकार के दावे से उलट दिख रही है.
मध्य प्रदेश
नए केस-10,166
मौतें-53
ठीक हुए-3,970
एक्टिव केस- 55,694
कुल मौतें-4,365

मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड की कमी और श्मशान में शवों के जलने की खबरें आ रही हैं. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट बताती है कि यहां गुरुवार, 15 अप्रैल को 112 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार हुआ. लेकिन सरकारी आंकड़ों में सिर्फ चार मौतें दर्ज हुईं. पांच दिनों में कोरोना से संक्रमित 356 लोगों का अंतिम संस्कार भोपाल में हुआ, लेकिन सरकारी आंकड़ों में इसकी संख्या सिर्फ 21 ही बताई गई.
उत्तर प्रदेश
नए केस- 22,439
मौतें- 104
ठीक हुए-4,222
एक्टिव केस-1,29,848
कुल मौतें-9,480

उत्तर प्रदेश में रविवार को वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. राज्य के कई शहरों से हॉस्पिटल बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी की खबरें आ रही थीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निजी हॉस्पिटल को कोविड हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित किया जाए. जरूरी मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जाएं, जिससे लोगों को दिक्कत ना हो. पहली बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 1000 रुपए जुर्माना लगेगा, वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार जुर्माना देना होगा.
सोशल लिस्ट: कोरोना से हो रहीं मौतें, लोगों ने #PMCaresFund ट्रेंड करा कर PM मोदी से क्या सवाल किए?