पाकिस्तान सुपर लीग, यानी पाकिस्तान का अपना IPL. कोरोना के चलते बीते सीजन को बीच में रोक दिया गया था. अब वह सीजन पूरा किया जा रहा है. कमाल के मैचों के बीच एक प्लेयर ऐसा है जिसके खेल से ज्यादा चर्चा उसके कपड़े, ग्लव्स बटोर रहे हैं. प्लेयर का नाम है शेरफेन रदरफोर्ड.
IPL2020 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे. अब PSL में कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं. इस साल रदरफोर्ड को एक भी IPL मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अब वह पाकिस्तान पहुंच गए हैं. रदरफोर्ड के वहां पहुंचते ही ट्विटर पर मेमे (हम यही कहते हैं) की बारिश हो गई है.
# मुंबई कनेक्शन
दरअसल PSL खेलने पहुंचे रदरफोर्ड की पहली फोटो ही मुंबई इंडियंस की जर्सी में दिखी. और अब उन्होंने क्वॉलिफायर-1 में मुंबई इंडियंस के ग्लव्स पहन लिए. रदरफोर्ड UAE से सीधे कराची पहुंचे थे.
Arrival of our #King #SherfaneRutherford for the Playoffs of #HBLPSLV
Karachi Kings Phir Se Tayyar Hai‼️#HBLPSLV #KarachiKings #YehHaiKarachi #PhirSeTayyarHain pic.twitter.com/qGMNBAf7dG— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) November 11, 2020
PSL क्वॉलिफायर 1 में उन्हें सुपर ओवर में बैटिंग करने को मिली. सुपर ओवर की 4 गेंदों पर उन्होंने 11 रन बनाए. इस प्रदर्शन के दौरान ही लोगों का ध्यान उनके ग्लव्स पर गया. उन्होंने MI के ग्लव्स पहन रखे थे. मैच के बाद उनकी यह तस्वीरें वायरल हो गईं. लोग धड़ाधड़ ट्वीट करने लगे.
Rutherford playing for Karachi Kings Used the Gloves he got from Mumbai Indians. #IPL #PSL pic.twitter.com/LHX0NvD9TW
— Taimoor Zaman (@taimoorze) November 15, 2020
Rutherford using @mipaltan Gloves in a match of @thePSLt20
So they can’t run a league with own equipments but claims to be bigger than @IPL.@KarachiKingsARY might be using Chinese Made Gloves, Which he doesn’t trust.@sherfaneruther1 @Arzookazmi30#IPL2020 #AUSvIND #PSL2020 pic.twitter.com/tDRveeGvzh— Prateek Saxena (@viratrun18) November 16, 2020
Hey @KarachiKingsARY . Final me Rutherford ko Naya gloves dena yr…
Those two blows were Gold Dust..
All the best for the Final #MsVskkpic.twitter.com/kVvKiSndMb— Bibhu (@Bibhu237) November 14, 2020
Mumbai Indians gloves?? @mipaltan pic.twitter.com/Y4oLB2Zg6d
— Diptiman Yadav (@diptiman_6450) November 14, 2020
Did You Know? Rutherford was playing with Mumbai Indians Gloves. #KKvsMS pic.twitter.com/MCwVrL8Sh4
— AQiB Majeed (@oii_Sutybaz) November 15, 2020
Is this the Mumbai Indians’ gloves? Blue and Golden pic.twitter.com/1UZFT5wodn
— Partho Das (@Partho_das007) November 14, 2020
RUTHERFORD HITS FOUR AND SIX IN THE SUPER OVER
Multan Sultans need 14 runs to win against Karachi Kings #HBLPSLV #PhirSeTayyarHain #MSvKK #PEL #ChangeYourLife pic.twitter.com/3yBOOhO9zV
— Cricingif (@_cricingif) November 14, 2020
हालांकि लोग भले मजे ले रहे हों लेकिन रदरफोर्ड ने इन्हीं ग्लव्स में कमाल कर दिया. उनकी बैटिंग और आमिर की बोलिंग की बदौलत कराची किंग्स ने पहली बार PSL के फाइनल में एंट्री कर ली हैं. फाइनल में उनका मुकाबला लाहौर कलंदर्स से होगा.