अभी-अभी देखा शॉर्ट फिल्म लव शॉट्स का ट्रेलर. अच्छा लगा तो सोचा आपको भी दिखा दें.
सनीमा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर ये है कि ये 6 प्रेम कहानियां उन्हें एक ही फिल्म में मिल रही हैं. वो जैसे बॉम्बे टॉकीज़ आई थी न, उसी तरह. और जैसा प्रोमो और टाइटल देख के समझ आ रहा है, फिल्म हमें हर उम्र के इश्क से रूबरू करवाने वाली है.
1. द रोड ट्रिप:
निमरत कौर और ताहिर राज भसीन दिख रहे हैं रोड ट्रिप पर. प्यार कम और लड़ाई ज्यादा करते दिख रहे हैं. ठीक वैसे ही जैसे डो प्रेमी ‘बाबू-जानू’ वाले फेज से बाहर निकल आने के बाद करते हैं.
2. फायर्ड:
वो जो गाली वाली सीन दिखता है ट्रेलर में, वो वाली स्टोरी. तिलोतमा शोमे को उनके बॉस ने फायर कर दिया है. सलीम मर्चेंट भी दिख रहे हैं उनके साथ. और क्यों न दिखें. जब ऐक्टर लोग सब आजकल फिल्मों में गाना गा रहे हैं, तो सिंगर लोग ऐक्टिंग क्यों न करें?
3. कोई देख लेगा:
कहा जा रहा है कि सच्ची कहानी पर बनी है ये फिल्म. सकीब सलीम और श्वेता त्रिपाठी एक छोटे शहर में हुआ नया नया प्यार एक्सपीरियंस कर रहे हैं. पर बेचारे हमेशा डरते रहते हैं कि उन्हें साथ में कोई देख न ले.
4. स्कैंडल पॉइंट:
कुलभूषण खरबंदा और फरीदा जलाल ने पापाओं और मम्मियों के रोल से जरा ब्रेक ले कर फिल्म में दो प्रेमियों का रोल किया है. जिन्हें देख के वो गुलजार का गाना याद आ रहा है इश्किया वाला: उम्र कब की बरस के सुफैद हो गई, काली बदरी जवानी की छटती नहीं.
5. द बिग डेट:
रिया चक्रवर्ती और सबा आजाद कर रही हैं दो बहनों का रोल जो वैलेंटाइन्स डे पर डेट पर जाने वाली हैं.
6. टेक्स्टबुक:
और भाई ये शो स्टॉपर वाली पिक्चर जिसमें स्वानंद किरकिरे दो नन्हे स्कूली बच्चों के साथ इश्क की किताब पढ़ रहे हैं.
फिल्म का ट्रेलर देख के तो खूब मजा आया. लग रहा है पिक्चर बढ़िया होगी. वैसे भी हम इंडिया वाल ऐसे खलिहर हैं, कि रद्दी रद्दी पिक्चर को 3 घंटे तक सिनेमा हॉल में बर्दाश्त कर आते हैं. और जो नहीं देख पाते, उसका हॉल प्रिंट ही डाउनलोड कर के निपटा देते हैं. लेकिन इस बार हॉल प्रिंट डाउनलोड करने की जरूरत नहीं, और न ही ढाई सौ रूपए के टिकट की. क्योंकि फिल्म रिलीज होगी वेब पर.
फिल्म के डायरेक्टर हैं आशीष पाटिल. और प्रोड्यूसर है Y फिल्म्स. Y फिल्म्स बोले तो इंडिया का पर्सनल नेटफ्लिक्स. जिसमें पैसा लगाते हैं यश राज फिल्म्स वाले. ‘मैन्स वर्ल्ड’ और बैंग बाजा बारात जैसी छोटी वेब सीरीज निकालने के बाद अब Y फिल्म्स ‘लव शॉट्स’ लेकर आया है.