सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को बोरवेल के गड्ढे में डालते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर शुरुआत में किसी को कुछ समझ नहीं आता कि आखिर वो शख्स बोरवेल के अंदर उल्टा क्यों घुसा. लेकिन थोड़ी देर बाद जब युवक बोरवेल के गड्ढे से बाहर आता है, तो उसके हाथ में बकरी का बच्चा होता है.
एक मिनट, 13 सेकंड के इस वीडियो को 10 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो के अंत में बकरी को बचाने की ख़ुशी स्थानीय युवाओं के चेहरे पर देखी जा सकती है. युवक को लोग शाबाशी देते दिखाई देते हैं.
Desi style rescue! Grit, determination, team work n courage. 😊👏🏼👍🏻
Pls see till the end. pic.twitter.com/yencb5M5jS— Hardi Singh (@HardiSpeaks) June 27, 2020
# रेस्क्यू के लिए ख़तरा उठाया
इस वीडियो को असम के एडीजीपी हार्दी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘देसी स्टाइल में रेस्क्यू करते हुए. पूरी टीम को इसके लिए बधाई.’ इसके साथ ही हार्दी सिंह ने लोकल पुलिस और प्रशासन से एक अपील भी की. उन्होंने कहा कि जगह की पहचान करने के बाद इन ख़तरनाक गड्ढों को भरवाया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे ही गड्ढे कभी न कभी हादसों की वजह बनते हैं.
उनकी इस अपील पर कर्नाटक पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि ये वीडियो हालांकि काफ़ी पुराना है. फिर भी ऐसे गड्ढों की पहचान करके उन्हें भरवाने का काम किया जाएगा.

# बोरवेल के गड्ढों से हो चुके हैं हादसे
बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढों में गिरकर आए दिन बच्चों की मौत के हादसे सुनाई देते रहे हैं. अभी पिछले महीने ही मध्य प्रदेश में एक छात्र की मौत बोरवेल में गिरने से हो गई थी. छात्र बोरवेल के गड्ढे में गिरकर बेहोश हो गया था, जिसे समय रहते कोई देख नहीं पाया.
ये वीडियो भी देखें: