आधा केरल पानी में डूब गया है. लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. डैम ओवरफ्लो कर रहे हैं. हाइवे बह गए हैं, पुल टूट रहे हैं. 29 लोग ऑफिशियली मर चुके हैं. 54 हजार से ज्यादा बेघर हो गए हैं. लोग जगह जगह पानी में फंसे हुए हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें बचाव कार्य में लगी रेस्क्यू टीम ने एक बच्चे को बचाया. टीम का एक सदस्य बच्चे को उठाकर भाग रहा है. नदी के ऊपर बना पुल पानी में समाने को तैयार है और कुछ ही सेकंड के अंतर से ये बच्चा बच गया. देखते देखते पुल पानी में समा गया.
वीडियो देखिए:
Video going viral in Kerala👉 A rescue official ran across a bridge and saved a child’s life, few minutes before the bridge went under water in Idukki. A real comrade! pic.twitter.com/hQDZFJaKt0
— Nidheesh M K (@mknid) August 10, 2018
सोशल मीडिया पर इस पुलिस अधिकारी का ये वीडियो काफी फैल रहा है. लोग इसे हीरो बता रहे हैं जहां अपनी जान की परवाह किए बिना पानी की लहरों के बीच से ये बच्चे को बचा लाया. केरल में ये स्थिति इडुक्की डैम से पानी छोड़ने पर पैदा हुई. चेरूथनी ब्रिज का ये खतरनाक नजारा है औऱ यहां यहां पानी का स्तर खतरे के निशान से कहीं ऊपर बह रहा है. इडुक्की डैम से 26 सालों में पहली बार पानी छोड़ा गया है. पानी से पैदा हुए इस खतरे से लाखों लोग प्रभावित हैं औऱ हजारों को सुरक्षित जगहों पर कैंपों में रोका गया है. पूरे राज्या में 439 कैंप लगे हैं.
Also Read
14 अगस्त को इमरान प्रतापगढ़ी का मुशायरा क्या पाकिस्तान की आज़ादी का जश्न है?
यूपी में फ्लाईओवर गिरा, और अधिकारियों को पहले से पता था कि ये गिरेगा!
क्या लड़की को छेड़ने वाले कांवड़ियों ने विरोध करने पर इस दलित लड़के को मार डाला?
ग़लती तो उस मूक-बधिर लड़की की है, जिसका बार-बार रेप होता रहा पर उसने कुछ नहीं कहा