तस्वीरों को लेकर अक्सर ये कहा जाता है एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है. कई बार ऐसी तस्वीरें खिंच जाती है जो हमारे ज़हन में ताउम्र छपी रहती है. विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. विराट का गुस्सा होना, रोहित का रोना, उनका सिर झुकाना या फिर खिलाड़ियों का परेशान होना. वगैरह-वगैरह. कई तस्वीरें खिंची जो एक खेल प्रेमी शायद ही अपने जीवन में कभी भूल पाएंगे.
उन्हीं तस्वीरों में से एक तस्वीर धोनी के रन आउट की भी है. इस तस्वीर के खिंचने का मलाल देश के हर एक नागरिक को रहेगा. सभी ये ही सोच रहे होंगे कि काश! ये तस्वीर नहीं खिंचती, काश! धोनी आउट नहीं होते और काश! भारत सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाता. लेकिन ऐसा न हो पाया. कहावत है न कि जो बीत गया लोग उसे टाला नहीं जा सकता.

धोनी के आउट होने के बाद टीम इंडिया की हार हुई और सोशल मीडिया पर धोनी से जुड़े पोस्ट्स की बाढ़ आ गई. क्योंकि इस मैच में धोनी और जडेजा ही थे जो 92 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों के सामने टिके रहे.
मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट्स और तस्वीरें आईं जिसे देखकर कोई भी भावुक हो जाए. इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने धोनी और कैमरामैन की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे धोनी के आउट होने के बाद कैमरामैन भी रो पड़ा. इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा.
डियर कैप्टन, आप हमेशा विराट के कैप्टन रहोगे, आप हमेश रोहित के कैप्टन रहोगे, साथ ही कोई फर्क नहीं पड़ता आप ही हमेशा हमारे कैप्टन रहोगे. वाकई में हमें दूसरा मौका मिलेगा, लेकिन दूसरी बार इस आवाज़ की दहाड़ नहीं होगी. माही, माही, माही. तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही है.
#ThankYouMSD
Dear captain,
You’ll always be virat’s captain and you’ll always be Rohit’s captain
And no matter what, you’ll always be our captain.
Of course there is a second chance,but in the next chance there won’t be this roar.
Mahi Mahi Mahi.
Picture speaks everything. pic.twitter.com/mxxifLxw66— Abhay Dubey (@i_m_abhaydubey) July 11, 2019
इसी तस्वीर को एक और यूज़र ने शेयर किया.
Picture Speaks Louder Than Words #ThankYouMSD #MSDhoni pic.twitter.com/uY508VZOwt
— Bobbychowdary999 (@Trendsntrrrrr) July 11, 2019
प्रभात शर्मा नाम के यूज़र ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ‘पिक्चर स्पीक्स लाउडर देन वर्ड्स’.
Picture speaks louder than words! #ThankYouMSD #Dhoni pic.twitter.com/6pRPAFpmB5
— Prabhat Sharma (@Prabhat28432285) July 11, 2019
ट्विवर पर अगर नज़र मारेंगे तो ये तस्वीर झमाझम शेयर हो रही है. ढेर सारे यूज़र्स अलग-अलग कैप्शन के साथ इस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं. तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक यूज़र ने इस तस्वीर की सच्चाई बताई.
Matlab kuch bhi edit kar dogey pic.twitter.com/tPAl7qzbeK
— Nizi B (@KopiteVenom) July 11, 2019
ये फोटो इराकी जर्नलिस्ट मोहम्मद अल-अज़्जावी की है. और ये खींची गई इसी साल जनवरी में फुटबॉल एशिया कप के दौरान. जब इराक की टीम को कतर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 16वें राउंड में हार के बाद फोटोग्राफर अल-अल्ज़्जावी अपने आंसू नहीं रोक पाए. ये तस्वीर उसी दौरान इजिप्टियन फोटोग्राफर सईद हसन ने खींची थी.
An Iraqi photographer after his country lost in Round of 16 of Asia Cup!
More than just a game. pic.twitter.com/Ynkqirn06I
— Football Transfers (@FootbalIStuff) January 29, 2019
इस तस्वीर की सच्चाई सामने आने के बाद यूज़र ने भी रिप्लाई किया और जानकारी दी कि उन्हें पिक्चर के फर्जी होने की जानकारी पहले से ही है. तस्वीर बस सेंटिमेंट की वजह से शेयर की गई है.
PS: Pic is edited
Don’t be too serious about that and please stop giving your “Gyaan” about it
The cameraman is an Iraqi journalist!I just tried to show the reaction of every Indian nd MSD fans probably!
Enjoy and please I repeat…
I know who he is… pic.twitter.com/OhSVtbPPlX— Prabhat Sharma (@Prabhat28432285) July 11, 2019
अब धोनी से तस्वीर जुड़ने के बाद कई यूज़र्स भी स्क्रीनशॉट के साथ इस तस्वीर की सच्चाई शेयर कर रहे हैं. जानकारी दे रहे हैं कि लोग इस तस्वीर को धोनी के साथ जोड़कर ना फैलाएं.
Picture of an Iraqi photographer crying during a football match being circulated as an Indian photographer crying for Dhoni during #NZvIND #CWC19 match pic.twitter.com/QyoVIJ899p
— Abhishek (@ImAbhishek7_) July 11, 2019
हालांकि इस फोटोग्राफर के साथ धोनी की तस्वीर हर जगह वायरल हो ही रही है. और लोग झमाझम शेयर भी कर रहे हैं. क्योंकि मामला इमोशन से जुड़ा है.
वीडियो- रवींद्र जडेजा के नाम पर संजय मांजरेकर को लपेट रहे माइकल वॉन मांगने लगे अनब्लॉक की दुआ