दी सिनेमा शो. देश-दुनिया की बड़ी फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. आइए आज की खबरों पर बातचीत शुरू करते हैं-
1) सूर्या और ज्योतिका के खिलाफ FIR का आदेश
‘जय भीम’ की रिलीज़ के महीनों बाद चेन्नई के एक कोर्ट ने सूर्या, ज्योतिका और डायरेक्टर टी.जे. नानवेल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है. ये कोर्ट केस फिल्म में वन्नियार समुदाय के गलत चित्रण की वजह से हुआ है.
2) ए.आर. रहमान की बिटिया की हुई शादी
ए.आर. रहमान की बिटिया खतीजा की शादी हो गई. खतीजा के पति का नाम है रियासदीन शेख मोहम्मद. वो पेशे से ऑडियो इंजीनियर हैं. रहमान ने उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.

3) कॉफी विद करण के पहले गेस्ट होंगे रणवीर-आलिया
टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ के ओटीटी वर्ज़न के पहले गेस्ट रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हो सकते हैं. ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. रणवीर और आलिया करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम कर रहे हैं
4) ‘टॉपगन’ के प्रीमियर पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे टॉम क्रूज़
टॉम क्रूज़ अपनी फिल्म ‘टॉपगन-मैवरिक’ के प्रीमियर पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. ‘टॉपगन मैवरिक’ 27 मई को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

5) एक्ट्रेस को धमकाने पर डायरेक्टर हुए अरेस्ट
मलयाली एक्ट्रेस मंजू वॉरियर ने किडनैपिंग और सेक्शुअल असॉल्ट केस में पुलिस को स्टेटमेंट दिया. इसके बाद फिल्ममेकर सनल कुमार शशिधरन ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा कि मंजू की लाइफ खतरे में. इसके बाद पुलिस ने सनल कुमार को कस्टडी में ले लिया है.
6) समांथा की पैन-इंडियन फिल्म ‘यशोदा’ का टीज़र आया
समांथा की पैन-इंडियन थ्रिलर फिल्म ‘यशोदा’ का टीज़र आ चुका है. ये एक साइंस-फिक्शन फिल्म बताई जा रही है. हरि और हरिश डायरेक्टेड ये फिल्म 12 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
7) गेम ऑफ थ्रोन्स प्रीक्वल ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ का टीज़र आउट
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की प्रीक्वल सीरीज़ ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ का टीज़र रिलीज़ किया जा चुका है. ये सीरीज़ ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से 200 साल पहले की कहानी दिखाएगी. इसे 21 अगस्त से HBO मैक्स पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.
8) शाहरुख खान से झगड़े पर बोले अजय देवगन
अजय देवगन ने शाहरुख खान से झगड़े को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 90 के दशक में जिन भी एक्टर्स ने काम शुरू किया, सबके आपसी संबंध अच्छे हैं. वो एक-दूसरे के सुख-दुख और ज़रूरत के समय में साथ रहते हैं. जहां तक शाहरुख का सवाल है, तो उन दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर लड़ते रहते हैं. इससे दर्शकों को ऐसा लगता है कि उन दोनों के संबंध भी खटासभरे हैं. मगर ऐसा नहीं है.
9) KGF 2 के बाद प्रशांत नील की फीस 50 करोड़!
KGF 2 की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर प्रशांत नील खूब डिमांड में हैं. अगर खबरों की मानें, तो NTR Jr. के साथ फिल्म के लिए प्रशांत 50 करोड़ रुपए की फीस ले रहे हैं.
10) ‘फौदा’ फेम एक्टर का हिंदी गाना गाते वीडियो वायरल
इज़रायली सीरीज़ ‘फौदा’ फेम एक्टर साही हलेवी एक इवेंट में हिस्सा लेने दिल्ली आए हुए थे. यहां उन्होंने ‘तेरे जैसा यार कहां’ गाने की कुछ लाइनें गुनगुनाईं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#WATCH | Delhi: Israeli series Fauda actor Tsahi Halevi sings a hindi song ‘Yaara teri yaari’ on the occasion of 74th Independence Day of Israel pic.twitter.com/mmx7mwfqfk
— ANI (@ANI) May 5, 2022
11) फोन छीनने के मामले में सलमान को कोर्ट से राहत
2019 में एक जर्नलिस्ट से फोन छीनने के मामले में सलमान खान को कोर्ट ने राहत दी है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले पर 13 जून तक के लिए स्टे ऑर्डर पास कर दिया है.
12) महेश बाबू की फिल्म को मिला ट्विटर इमोजी
महेश बाबू की नई फिल्म आ रही है ‘सरकारी वारू पाता’. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है. इस खुशी में ट्विटर ने फिल्म से जुड़ा एक इमोजी रिलीज़ किया है. ‘सरकारी वारू पाता’ ट्विटर इमोजी पाने वाली पहली तेलुगु फिल्म बन गई है.
13) स्वप्निल जोशी का OTT प्लैटफॉर्म सुभाष घई के साथ जुड़ा
मराठी एक्टर स्वप्निल जोशी ने 1 OTT नाम का ओटीटी प्लैटफॉर्म शुरू किया है. इसके लिए उन्होंने सुभाष घई के फिल्म इंस्टिट्यूट व्हिसलिंग वुड्स से हाथ मिलाया है. यानी इस इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स जो भी फिल्म बनाएंगे, उसे इस प्लैटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा.

14) थिएटर्स में पिटने के बाद जल्द ऑनलाइन आएगी ‘आचार्य’
चिरंजीवी और राम चरण की हालिया फिल्म ‘आचार्य’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसलिए इसके मेकर्स ने फिल्म को जल्द ही ऑनलाइन रिलीज़ करने का फैसला कर लिया है. ये फिल्म 20 मई को अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
15) सलमान शुरू करेंगे ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग
सलमान खान ‘कभी ईद कभी दीवाली’ पर काम शुरू करने जा रहे हैं. ये फिल्म पिछले दिनों सलमान और साजिद नाडियाडवाला के बीच मनमुटाव को लेकर चर्चा में थी. सलमान मई के दूसरे हफ्ते से अपने प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
वीडियो देखें: सलमान ईद पार्टी के बाद शहनाज गिल को कार तक छोड़ने गए, वीडियो वायरल हुआ