देश-दुनिया की फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. आइए आज की खबरों पर बातचीत शुरू करते हैं-
1) प्रभास की ‘राधे श्याम’ हुई पोस्टपोन
देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ पोस्टपोन हो गई है. ये फिल्म 14 जनवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. ये फिल्म कब रिलीज़ होगी, इस बारे में कोई जानकारी नही दी गई है.

2) ‘गहराइयां’ की नई रिलीज़ डेट आई
दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म ‘गहराइयां’ 11 फरवरी, 2022 को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. 20 दिसंबर को जब इस फिल्म का टीज़र आया था, तब इसकी रिलीज़ डेट 25 जनवरी बताई गई थी, जिसे अब बदल दिया गया है. ‘गहराइयां’ को ‘कपूर एंड संस’ वाले शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है.

3) रवीना का नाम उनके भाई के साथ जोड़ा गया
रवीना टंडन ने फिल्म कंपैनियन को दिए हालिया इंटरव्यू में बताया की 90 के दशक में टैबलॉयड और मैग्ज़ींस हर दूसरे एक्टर के साथ उनका नाम जोड़ती थीं. हद तो तब हो गई, जब इसी कड़ी में रवीना का नाम उनके भाई के साथ जोड़ दिया गया. रवीना बताती हैं कि वो इन वजहों से कई बार रोते-रोते सोईं.
4) परिवार समेत कोविड पॉजिटिव पाए गए सोनू निगम
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए सिंगर सोनू निगम ने बताया कि वो और उनका परिवार कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने वीडियो में आगे बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे. सोनू कहते हैं- ‘मैंने कितनी बार वायरल और गला खराब होने के बावजूद कॉन्सर्ट किया है. ये उससे काफी बेहतर है. मैं मर नहीं रहा हूं. मेरा गला चल रहा है यानी मैं ठीक हूं.’
5) घर के बाहर चिल्लाने वाले फैंस से मिले कार्तिक इन दिनों सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कार्तिक के घर के बाहर दो फीमेल फैंस उनका नाम चिल्ला रही हैं. कुछ समय बाद उनकी आवाज़ सुनकर कार्तिक नीचे आते हैं और उनसे मुलाकात करते हैं. विरल भयानी के वीडियो को रीपोस्ट करते हुए कार्तिक ने लिखा कि वो ऐसे ही लम्हों के लिए जीते हैं.
6) सुपरस्टार अजीत की ‘वलिमै’ हुई पोस्टपोन
तमिलनाडु में सिनेमाघरों के बंद किए जाने की खबरों के बीच अजीत कुमार की फिल्म ‘वलिमै’ के पोस्टपोन होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं. ये फिल्म पोंगल के मौके पर यानी 13 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी. हालांकि पोस्टपोन होने की खबरों की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.
7) जैकलीन की मां को पड़ा दिल का दौरा
जैकलीन फर्नांडिस की मां किम को दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जैकलीन के मम्मी-पापा बहरीन में रहते हैं. वहीं के एक हॉस्पिटल में किम को एडमिट करवाया गया है. जबकि वर्क कमिटमेंट्स की वजह से जैकलीन मुंबई में रहती हैं.

8) सुमोना चक्रवर्ती को हुआ covid-19
द कपिल शर्मा शो की रेगुलर मेंबर सुमोना चक्रवर्ती कोविड-19 की शिकार होने वाली लेटेस्ट सेलेब्रिटी हैं. सुमोना ने इस बात की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी. उन्होंने लोगों से गुज़ारिश की कि बीते हफ्ते जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों, उन्हें खुद की जांच करवानी चाहिए.

9) ‘ज़ीरो’ की असफलता पर पहली बार बोले आनंद एल. राय
शाहरुख खान की ‘ज़ीरो’ की असफलता के बाद डायरेक्टर आनंद एल. राय ने पहली बार इस मसले पर बात की है. आनंद ने बताया कि उन्होंने शाहरुख के स्टारडम का प्रेशर ले लिया था, जो उन्हें नहीं लेना चाहिए था. हालांकि ‘ज़ीरो’ को वो फेलियर नहीं बल्कि एक सीख की तरह देखते हैं.
10) ‘टाइगर 3’ के लिए साथ शूट करेंगे सलमान-इमरान
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. कई खबरों में ये दावा किया गया है कि इस फिल्म में सलमान के अपोज़िट विलन का रोल इमरान हाशमी कर रहे हैं. हालांकि इससे जुड़ी किसी तरह ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. ताजा खबर ये आ रही है कि साल के पहले हफ्ते में इमरान हाशमी और सलमान खान के बीच एक्शन सीक्वेंसेज़ फिल्माए जाएंगे. ‘टाइगर 3’ को क्रिसमस 2022 पर रिलीज़ करने की तैयारी है.
11) जावेद अख्तर डिफेमेशन केस में कोर्ट नहीं आएंगी कंगना
जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था. कंगना ने अपनी बीमारी और खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट में हाज़िर होने से छूट की मांग की थी. इस मामले की अगली सुनवाई 1 फरवरी को अंधेरी मेट्रोपॉलिटिन मैजिस्ट्रेट के सामने होनी है.
12) श्रद्धा कपूर के साथ बन रही ‘चालबाज़’ रीमेक रुकी
अप्रैल 2021 में घोषणा की गई थी कि श्रद्धा कपूर के साथ श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘चालबाज़’ को रीमेक किया जाएगा. मगर पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल इस फिल्म को रोक दिया गया है. इसकी मुख्य वजह पैंडेमिक बताई जा रही है. क्योंकि किसी को नहीं पता कि ये सब कब खत्म होगा. फिल्म ‘चालबाज़ इन लंदन’ का अनाउंसमेंट टीज़र आप नीचे देख सकते हैं-
13) बिग बजट एक्शन लव स्टोरी बनाएंगे करण जौहर
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बनाने के बाद करण जौहर एक बिग बजट एक्शन लव स्टोरी बनाने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में ऋतिक रौशन लीड रोल करने वाले हैं. इस अनाम फिल्म की शूटिंग 2022 के आखिर तक शुरू होने की बात कही जा रही है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है.
14) सुभाष घई ने म्यूज़िक कंपोज़र के तौर पर किया डेब्यू
शोमैन सुभाष घई ने डायरेक्शन और प्रोडक्शन के बाद म्यूज़िक कंपोज़िशन की फील्ड में कदम रखा है. उन्होंने ज़ी5 पर आने वाली फिल्म ’36 फार्महाउस’ फिल्म के लिए गाने लिखे और कंपोज़ किए हैं. इस फिल्म को राम रमेश शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में संजय मिश्रा, विजय राज, अमोल पराशर और अश्विनी कलसेकर मुख्य भूमिकाएं निभा रही हैं.

15) एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आ रही है ‘पुष्पा’
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने सिनेमाघरों में रिलीज़ होकर कमाई के कई कीर्तिमान स्थापित किए. मगर पैंडेमिक को मद्देनज़र रखते हुए सिनेमाघर बंद किए जा रहे हैं. ऐसे में अब ‘पुष्पा’ ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को 7 जनवरी, रात 8 बजे से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.

वीडियो देखें: अक्षय कुमार, कपिल शर्मा को उकसाते रहे पर उन्होंने PM मोदी का नाम नहीं लिया