देश और दुनियाभर की फिल्मी खबरों का डेली बुलेटिन. आइए आज की खबरों पर बात करते हैं-
1) सुपरस्टार महेश बाबू को कोविड-19
सुपरस्टार महेश बाबू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके बताया कि कोविड-19 के शिकार हो चुके हैं. महेश ने बताया कि वो उन्होंने तमाम प्रीकॉशन लिए बावजूद इसके वो इस वायरस की चपेट में आ गए. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी खुद को टेस्ट करवाने की बात कही है.

2) 9 साल की शादी के बाद अलग हुए आमिर अली और संजीदा शेख
एक्टर आमिर अली और संजीदा शेख अलग हो गए हैं. इन दोनों ने 2012 में शादी की थी. आयरा नाम की इनकी दो साल की बिटिया भी है. 9 साल तक मैरिड रहने के बाद अब दोनों का तालाक हो चुका है.
3) मोहनलाल-पृथ्वीराज की फिल्म ‘ब्रो डैडी’ की रिलीज़ डेट आई
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘ब्रो डैडी’ की रिलीज़ डेट आ चुकी है. ये फिल्म 26 जनवरी, 2022 से डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. फिल्म का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं-
4) कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन ने की आत्महत्या की कोशिश
2016 में कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रह चुके कॉमेडियन तीरथानंद राव ने 27 दिसंबर को आत्महत्या करने की कोशिश की. उनके आस-पड़ोस वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई. खबरों में बताया जा रहा है कि तीर्थानंद पैंडेमिक की वजह से काम की कमी और आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे.

5) रश्मिका मंदाना का ज़िक्र नहीं किया, ट्रोल हुए महेश बाबू
महेश बाबू ने ‘पुष्पा’ फिल्म की तारीफ में एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने अल्लू अर्जुन का ज़िक्र तो किया मगर फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना का नाम नहीं लिया. इस चीज़ से सोशल मीडिया वाली पब्लिक ऑफेंड हो गई. लोगों को कहना है कि महेश का ये करना रश्मिका का अपमान है.

6) बेटी निशा को लेकर पब्लिक के निशाने पर आईं सनी लियोनी
पिछले दिनों मुंबई में सनी लियोनी अपनी फैमिली के साथ स्पॉट की गईं. यहां से उनकी तस्वीरें वायरल होने लगीं. लोग उन्हें इस बात के लिए ट्रोल करने लगे कि उन्होंने अपने दोनों बेटों का हाथ तो पकड़ा है. मगर बिटिया निशा का हाथ नहीं पकड़ा. बाद में सनी के पति डेनियल उनके बचाव में उतरे और कहा कि उन्हें कुछ भी जस्टिफाई करने की ज़रूरत नहीं है.
7) ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर नाचने वाले शख्स पाकिस्तानी MP नहीं
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स टिप टिप बरसा पानी गाने पर नाचता नज़र आ रहा है. लोगों ने कहा कि ये पाकिस्तान के MP आमिर लियाक़त हुसैन हैं. मगर ये दावा गलत है. वो शख्स पाकिस्तानी एमपी नहीं, कोरियोग्राफर शोएब शकूर हैं. वो वायरल वीडियो आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-
8) स्वरा भास्कर की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर कोविड-19 पॉज़िटिव निकली हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के थ्रू बताया कि उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है. बावजूद वो इस वायरस से इनफेक्टेड हो गई हैं. हालांकि स्वरा ने उम्मीद जताई है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगी.
9) अमेज़न प्राइम की एंथोलॉजी Unpaused का दूसरा सीज़न आएगा
एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई एंथोलॉजी फिल्म Unpaused का दूसरा सीज़न आ रहा है. इस एंथोलॉजी को पांच फिल्ममेकर्स ने मिलकर बनाया था. जिसे ठीक-ठाक पसंद किया गया. दूसरे सीज़न का फॉरमैट भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है.
10) राजकुमार राव ने उनके नाम पर होने वाली ठगी से किया आगाह
एक्टर राजकुमार राव के नाम पर एक बहुरूपिया लोगों को मेल भेजकर उनसे पैसे मांग रहा है. इस बात की जानकारी राज कुमार राव ने खुद दी. उन्होंने कहा कि उनसे नाम से 3 करोड़ रुपए की मांग करने वाले व्यक्ति जालसाज़ है. उसके झांसे में न आएं.
11) जुलाई में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो सकती है The Gray man
एंथनी और जो रूसो डायरेक्टेड फिल्म The Gray Man जुलाई 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो सकती है. इस फिल्म में क्रिस एवंस, रायन रेनॉल्ड्स के साथ धनुष भी काम कर रहे हैं. ये नेटफ्लिक्स के लिए बनने वाली सबसे महंगी फिल्म है. इसका बजट 200 मिलियन डॉलर्स बताया जा रहा है.
12) म्यूजिशियन आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश एक्टिंग डेब्यू करेंगे
म्यूज़िक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. अवितेश, सिर्फ एक फ्राइडे नाम की फिल्म से अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ महेश मांजरेकर जैसा मंझे हुए एक्टर भी नज़र आएंगे.

13) नेटफ्लिक्स पर आई आयुष्मान -वाणी की फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इसे क्रिटिकल अक्लेम तो मिला मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए आ चुकी है.
14) इसी महीने से शुरू होगी किरण राव की सोशल कॉमेडी की शूटिंग
आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी 2022 में दो फिल्में बनाएगी. इसमें से पहली फिल्म को डायरेक्ट करेंगी किरण राव, जो कि एक सोशल कॉमेडी बताई जा रही है. इस अनाम फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने की बात कही जा रही है. दूसरी फिल्म को ‘रंग दे बसंती’ पर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे सुनील पांडे डायरेक्ट करेंगे.
15) एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू पाई गईं कोविड पॉज़िटिव
पॉपुलर तेलुगु एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू भी कोविड-19 पॉज़िटिव पाई गई हैं. लक्ष्मी ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी. उन्होंने लिखा पिछले दो साल तक इस वायरस से लुका-छुपी खेलने के बाद फाइनली वो इसके चुंगल में फंस ही गईं. उन्होंने अन्या लोगों से भी बचकर रहने की गुज़ारिश की है.
वीडियो देखें: नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘आई एम नॉट डन’ के ट्रेलर में कपिल अपने ड्रंक ट्वीट्स पर बात करते हैं