चाय वाले कहां से कहां पहुंच जाते हैं ये किसी को अंदाजा नहीं. पाकिस्तान का चाय वाला मॉडलिंग में दौड़ गया. इंडिया का चाय वाला…..रियली सॉरी भाई. आपके तो सारे हजार- पांच सौ के नोट बदल गए होंगे. खैर, हम बात कर रहे हैं कोलकाता के चाय वाले की. चाय कैसी बनाता है. हमको नहीं पता. काहे कि पिए नहीं हैं. लेकिन मुझे एक ट्वीट मिला. जिसमें उसकी एक और क्वालिटी दिखी. वो गाना गाता है. बैकग्राउंड में कैरिएओके चलता है. उस पर माइक लेकर गाता है. लोगों को चाय और म्यूजिक का मजा एक साथ मिलता है. ये देखो.
Chaiwalla in Calcutta-has karaoke..it takes so little for ppl to be happy-itna bhi nahi milta.😔@ArvindKejriwal @sanjayuvacha @SanjayAzadSln pic.twitter.com/NlbVm7f4YM
— Main Hoon Na (@neo_pac) August 30, 2017
अहाहा…कोई होता जिसको अपना हम अपना कह लेते यारों… इस ट्वीट में टैग हुए लोगों पर नजर मत लगाना. उनको उनके हाल पर पड़े रहने दो. बस वीडियो देखो. लेकिन गुरू एक बात तो पक्की है. किसी भयानक भीड़ वाले चौराहे पर या बस स्टेशन के पास नहीं है ये चाय की दुकान. नहीं तो चाय वाले को गल्ले में पैसे डालने और छुट्टा वापस करने की ही फुरसत नहीं मिलती. अब जो भी है लेकिन आदमी जानदार है.
ये वीडियो देखने के बाद एक और चीज देख लो. इसमें दिखाया गया है कि हम जिस पत्तल को भूल गए हैं, जर्मनी उनको बना रहा है.
ये भी पढ़ें:
फेसबुक का सबसे अच्छा इस्तेमाल तो इन महापुरुषों ने किया है!
क्या सचमुच ऐश्वर्या राय ने गणपति पूजा में सर मुंड़ा लिया है?
रिचा चड्ढा से पूछा कि गणेश चतुर्थी पर क्या किया, परसाद पा गया
ये वीडियो बताता है कि स्टंप्स के पीछे धोनी का कितना आतंक है
200 रुपए के नोटों का ये खास फीचर आपको कभी पैसों की कमी नहीं होने देगा!