‘स्वदेस’. वो फिल्म, जिसने सिखाया कि सवाल सबसे पहले खुद से पूछे जाएं, फिर किसी और से. वो फिल्म, जिसने देशभक्ति को एक मुलायम लहजा दिया. वो फिल्म, जिसने अंग्रेज़ी के ‘Introspection’ शब्द को बहुत कारगर ढंग से समझाया. वो फिल्म, जो देश से प्यार करना सिखाती है. बिना चीखे चिल्लाए. ‘स्वदेस’ के वो कालजयी 16 डायलॉग पढ़िए, जिन्होंने कभी हमें झकझोर दिया था.















