16 जुलाई की सुबह खबर आई कि दिग्गज थिएटर और फिल्म एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी नहीं रही. 75 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. उनके मैनेजर विवेक सिधवानी ने ये दुखद समाचार कंफर्म करते हुए एक मीडिया स्टेटमेंट जारी किया. उन्होंने कहा,
तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी आज सुबह 75 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से गुज़र गईं. वो दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद होने वाली समस्याओं से जूझ रही थीं. अपने आखिरी वक्त में वो अपने परिवार और शुभचिंतकों के साथ थीं. इस मुश्किल वक्त में उनका परिवार प्राइवेसी चाहता है. ओम साई राम.
ऑडियंस को स्क्रीन टाइम और स्क्रीन स्पेस का फर्क समझाने वाली एक्ट्रेस थीं सुरेखा सीकरी. रोल चाहे दो सीन का ही क्यों न हो, फिर भी उनकी फिल्मों में उन्हें रिप्लेस कर किसी और को देख पाना लगभग नामुमकिन है. एक्टिंग के प्रति उनकी आस्था पर शक नहीं किया जा सकता था. अपने आप में एक एक्टिंग मास्टरक्लास, जिनसे उनके को-एक्टर्स कुछ न कुछ सीखते ही रहते थे. इसलिए जब उनके निधन की खबर आई तो पॉलिटिक्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग सन्नाटे में आ गए. अपने तरीके से उन्हें याद किया. श्रद्धांजलि दी.
दिल्ली के डेप्यूटी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने लिखा,
बहुत कम एक्टर्स सुरेखा सीकरी जी जितने वर्सेटाइल और कामयाब होते हैं. वो अपने आप में एक संस्थान थीं. यंग एक्टर्स को उनका काम जरुर देखना चाहिए.
Few actors are as versatile & accomplished as Surekha Sikri ji. She was an institution. Young actors must watch her work. RIP pic.twitter.com/y1sEA1iSXG
— Manish Sisodia (@msisodia) July 16, 2021
दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को शेयर कर लिखा,
वेटरन एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी जी के निधन पर श्रद्धांजलि. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
Heartfelt condolences on the demise of veteran actress Surekha Sikri ji. May God bless her soul. https://t.co/2elV7jlgzl — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 16, 2021
‘ज़ुबैदा’ में उनके को-एक्टर रहे मनोज बाजपेयी ने उन्हें याद करते हुए लिखा,
बहुत दुखद समाचार. सिनेमा और थिएटर में दी अपनी महान परफॉरमेंसेज़ पीछे छोड़कर सुरेखा सीकरी जी चली गईं. उन्हें स्टेज पर देखना एक ट्रीट की तरह था. उनके साथ थिएटर में काम करने के दौरान की यादों को नहीं भूल सकता. उम्दा कलाकार और अच्छी इंसान.
Very Sad news !!! One of the greatest talent Surekha Sikari ji passed away leaving behind so many great performances in theatre and cinema!! She was a treat to watch on stage.can’t forget some of those memories of her act in theatre.great craft and a graceful person!! RIP
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 16, 2021
डायरेक्टर अनुभव सिंहा ने लिखा,
सुरेखा सीकरी जी नहीं रही. कुछ जादू नहीं हो सकेंगे अब.
सुरेख सीकरी जी नहीं रहीं। कुछ जादू नहीं हो सकेंगे अब। — Anubhav Sinha (@anubhavsinha) July 16, 2021
एक्टर मनोज जोशी ने लिखा,
सुरेखा सीकरी जी के निधन का समाचार सुनकर दुख हुआ. उनके रोल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते रहेंगे.
Saddened by the passing away of Surekha Sikri ji. Her exceptional roles will inspire the generations to come. My heartfelt condolences to her family and friends. ॐ शांति pic.twitter.com/K6zxn4EXqF
— Manoj Joshi (@actormanojjoshi) July 16, 2021
‘ज़ुबैदा’ के राइटर खालिद मोहम्मद ने उन्हें याद करते हुए लिखा,
अलविदा सुरेखा सीकरी. मेरी फयाज़ी मां को संवेदना और गहराई से पोर्ट्रे करने के लिए मैं हमेशा आपका शुक्रगुज़ार रहूंगा. आपकी आत्मा को शांति मिले.
Farewell Surekha Sikri…my eternal gratitude for portraying my Fayazi maa with such empathy and depth in Mammo n Zubeidaa. May your soul rest in peace. pic.twitter.com/tN01Q0hUjL — khalid mohamed (@Jhajhajha) July 16, 2021
पूजा भट्ट ने लिखा,
वो प्रकृति की एक फोर्स थी. इसलिए मैं रेस्ट इन पीस नहीं कहूंगी. मैं कहूंगी रेज इन पीस सुरेखा जी. जैसा आपने धरती पर बिताए अपने वक्त के दौरान किया.
She was a force of nature if ever there was one. Hence I won’t say rest in peace but RAGE in peace Surekhaji. As you did,during your time on earth! https://t.co/fg79qdGb7U
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 16, 2021
दिया मिर्ज़ा ने लिखा,
उनके जैसा कोई नहीं है. कोई भी नहीं. कैसी असाधारण महिला. एक उम्दा कलाकार. उनकी कला आने वाली पीढ़ियों के परफॉरमर्स को प्रेरणा देती रहेगी. मैं लकी थी जो उन्हें स्क्रीन पर अपना जादू करते हुए देख पाई.
There is no one like her. Absolutely no one. What an extraordinary woman. An artist par excellence. Those eyes and that smile Her craft will inspire generations of performers. Was lucky to have the chance to witness her magic in person ✨ #RIPSurekhaSikri pic.twitter.com/UXxXKUNdVK — Dia Mirza (@deespeak) July 16, 2021
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपने ट्विटर पर लिखा,
मैं आपको हमेशा याद करुंगी. एक बहुत बड़ी क्षति हुई है.
RIP #surekha ji. I’ll always remember you so very fondly!! Big loss !! Your talent was spectacular! pic.twitter.com/tKOQU4Fr7E
— Divya Dutta (@divyadutta25) July 16, 2021
थिएटर और फिल्म एक्टर आशीष विद्यार्थी ने लिखा,
सुरेखा सीकरी जी नहीं रहीं. NSD रेपोर्टरी कंपनी में उनकी परफॉरमेंसेज़ देखकर बड़ा हुआ हूं. वो अपने काम और ज़िंदगी में यूनिक थीं. मंडी हाउस में उनको अपनी भारी आवाज़ में बोलते हुए सुनने की कुछ यादें हैं.
Surekha Sikri ji is no more… Have grown watching her performances at the NSD repertory company… She was unique in her work and in life… Fond memories of listening to her heavy near baritone voice over the few words she spoke at Mandi house … People live to leave. Naman — Ashish Vidyarthi (@AshishVid) July 16, 2021
आशुतोष राणा ने अपने ट्विटर पर लिखा,
अधिकांश अभिनेता अपने किरदारों के रेखा चित्र प्रस्तुत करते हैं किंतु आदरणीय सुरेखा जी यथा नाम तथा गुण थीं, उनके द्वारा अभिनीत किरदार ‘सु-रेखा’ से युक्त होते थे. कभी ना धुंधले पड़ने वाले रंगों से भरे हुए. आप सदैव कलाप्रेमियों की स्मृति में वर्तमान रहेंगी. भावभीनी श्रद्धांजलि.
अधिकांश अभिनेता अपने किरदारों के रेखा चित्र प्रस्तुत करते हैं किंतु आदरणीय सुरेखा जी यथा नाम तथा गुण थीं, उनके द्वारा अभिनीत किरदार ‘सु-रेखा’ से युक्त होते थे कभी ना धुंधले पड़ने वाले रंगों से भरे हुए। आप सदैव कलाप्रेमियों की स्मृति में वर्तमान रहेंगी। भावभीनी श्रद्धांजलि pic.twitter.com/LkwkNaB96M
— Ashutosh Rana (@ranaashutosh10) July 16, 2021
‘बधाई हो’ में सुरेखा जी की बहू का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने उन्हें याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा,
कहते हैं कि दुख बांटने से कम होता है, आज सुबह-सुबह मुझे दुखद समाचार मिला कि सुरेखा सीकरी जी नहीं रही. हम स्कूल ऑफ ड्रामा में जब स्टूडेंट्स थे तब वो रेपोर्टरी कंपनी में थीं और वो लोग बहुत प्ले करते थे. हम लोग चोरी से, झांक-झांककर देखते थे जब वो एक्टिंग कर रही होती थीं. मैं सोचती थी कि मुझे ऐसी एक्ट्रेस बनना है.
आगे वीडियो में नीना गुप्ता ने ‘बधाई हो’ से जुड़ी यादें शेयर की. कहा,
जब वो सीन शूट कर रही होती थीं, तब मैं उन्हें देखती रहती थी. इतना कुछ सीखने को मिला और इतना कुछ सीखना बाकी था. ‘बधाई हो’ में एक सीन था जब वो मेरे ससुराल वालों को बहुत झाड़ती हैं. जब मेरे शॉट्स चल रहे थे तो उनके क्यू देने की बारी आई. उनसे कहा गया कि नॉर्मल क्यू दे दीजिए. इतनी एनर्जी की जरुरत नहीं. लेकिन नहीं, उन्होंने उसी एनर्जी के साथ क्यू दिए जितनी एनर्जी के साथ उन्होंने सीन शूट किया था. ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं.
‘बालिका वधू’ में सुरेखा सीकरी के साथ काम कर चुकी अविका गौर ने लिखा,
सुरेखा जी के साथ कमाल की यादें हैं. एक उम्दा कलाकार होने के साथ-साथ वो बहुत अच्छी इंसान भी थीं. सीन शूट करते वक्त उनके एनर्जी लेवल को मैच कर पाना बहुत मुश्किल होता था. लेकिन उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि मैं जब भी उनके पास रहूं, कम्फर्टेबल रहूं. मैं हमेशा उनके जैसा बनना चाहती थी. मेहनती और दयावान. दादी सा, मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी.
A post shared by Avika Gor (@avikagor)
सुरेखा सीकरी नहीं रही. लेकिन उनका काम हमारे बीच सदा अमर रहेगा. हम हमेशा उनसे कुछ-न-कुछ सीखते रहेंगे. उनकी लेगेसी युगों-युगों तक बनी रहेगी.
वीडियो: मशहूर एक्टर दिलीप कुमार का निधन, सांस की दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती थे