सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें इस वक्त तेज़ी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दो छोटे बच्चे हैं. जिनके हाथ-पैर स्कूल की बेंच से बंधे हुए हैं. जो भी इन फोटोज़ को देख रहा है, बच्चों के साथ ऐसा बर्ताव करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है.
आंध्र प्रदेश में अनंतपुर ज़िला है. तस्वीरें यहां के कादिरी कस्बे के एक स्कूल की हैं. यहां सज़ा के तौर पर बच्चों के हाथ-पैर बेंच से बांध दिए गए हैं. एक बच्चा तीसरी कक्षा में पढ़ता है, दूसरा पांचवीं में. एनडीटीवी की रिपोर्टर उमा सुधीर ने ये तस्वीरें ट्वीट की हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल की हेडमास्टर ने दोनों बच्चों क्लास में ध्यान नहीं देने और हेडमास्टर को परेशान करने के इल्ज़ाम में ये सज़ा दी. इसके साथ ही एक स्टूडेंट पर लव लेटर लिखने का और दूसरे स्टूडेंट पर दूसरे बच्चों का सामान चोरी करने का आरोप लगाया गया है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों की फोटोज़ सामने आने के बाद मामला आंध्र प्रदेश स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (APSPCR) की नजर में आया, जिसके बाद कमीशन के चेयरमैन जी. हमावथी ने जिला कलेक्टर और म्युनिसिपल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए. हमावथी का कहना है,
‘हम इस घटना की निंदा करते हैं. हमने जिला कलेक्टर को नोटिस जारी करके इस मामले में जरूरी कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं.’
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल की हेडमास्टर ने सज़ा देने की बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि उन्होंने बच्चों को नहीं बांधा था, बल्कि बच्चों की मां ने उन्हें बांधा था. हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि स्कूल के अंदर इस तरह की सज़ा कोई मां कैसे दे सकती है.
लोकल मीडिया की मानें तो स्कूल के बच्चों का कहना है कि इस तरह की सज़ा उनके लिए कोई नई बात नहीं है. सोशल मीडिया पर सज़ा के इस तरीके का कड़ा विरोध हो रहा है. ये तस्वीरें किसने क्लिक की हैं, ये साफ नहीं हो पाया है.
वीडियो देखें: