इस देश को जिस एक चीज की सख्त जरूरत है, वो हैं नाना पाटेकर. जो उनका हाथ पत्थर से कूच दे. उससे थोड़ा खून निकाले. और उसे किसी और खून से मिलाकर कहे- बताओ कौन सा हिंदू का, कौन सा मुसलमान.
नाना पाटेकर को क्यों याद किया?
मध्य प्रदेश के कोटमा गांव की एक वारदात बताई थी आपको. 22 फरवरी की बात थी. 11वीं में पढ़ने वाली एक लड़की पूजा को उसके स्कूल के सामने कत्ल कर दिया गया. सिर धड़ से अलग कर दिया गया. इसी खबर को लेकर सोशल मीडिया पर कचरा फैला हुआ है. कई लोग लिख रहे हैं कि लड़की को जिसने मारा, वो मुसलमान था. कि लड़की ने लव जेहादी को इनकार कर दिया था. सो उसने गुस्से में आकर लड़की को मार डाला.
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
सोशल मीडिया पर ऐसी कुछ पोस्ट्स वायरल हो रही हैं. इन पोस्ट्स के मुताबिक, हिंदू लड़की पूजा की हत्या मुस्लिम लड़के ने की. कि पूजा ने लव जेहादी के प्यार को नकार दिया था. ये सब लिखने के बाद डर जताया जा रहा है. लोग लिख रहे हैं कि देखो, अपने ही देश में हिंदू कितने लाचार हो गए हैं. कई लोग तो प्रधानमंत्री कार्यालय और बीजेपी को टैग करके मदद भी मांग रहे हैं.

किसी नामी शख्सियत के नाम से बने पैरोडी अकाउंट्स या फेक अकाउंट्स से ऐसी बातें जाने पर लोग उन्हें और सच मानने लगते हैं.
मुस्लिम युवक ने तलवार से वार कर हिंदू लडकी पूजा,पुत्री शंकर लाल कोतमा, अनूपगढ (मध्य प्रदेश) की हत्या इसलिये कर दी क्योंकि उसने उसके तथाकथित लव जेहादी प्यार को नकार दिया था, हिंदू इस देश मे कितने लाचार हैं। ऒर कितने सुरक्षित हैं इन जेहादियो के आगे ।#BangaloreNeedsJustice pic.twitter.com/UYnTKhJuyA
— Sweta Singh 🇮🇳 (@TheSwetaSinghAT) February 23, 2018
असलियत क्या है?
अब आते हैं केस डिटेल पर. जो आरोपी गिरफ्तार हुआ है, उसका नाम है दिलीप साहू. दिलीप साहू धर्म से भले ही हिंदू हो, लेकिन उसके धर्म को उस लड़की की हत्या से जोड़ना उतना ही टुच्चई वाला होगा, जितना कि हत्यारे को मुस्लिम बताना.
पूजा के परिवार का कहना है कि दिलीप बहुत वक्त से उनकी बेटी को तंग कर रहा था. इन लोगों ने पहले भी दिलीप के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई थी. वो अरेस्ट भी हुआ था. जेल गया. फिर बेल पाकर बाहर आया. उसके ऊपर इल्जाम है कि उसने तलवार से तीन बार वार करके पूजा का गला काट दिया.
क्या कोई आदमी ऐसी गारंटी दे सकता है?
ये जो सोशल मीडिया पर उल्टी करने वाले लोग हैं, वो बताएं जरा. ऐसे अपराध का धर्म से क्या लेना-देना है? ऐसी भयंकर और नृशंस वारदातों पर भी हिंदू-मुस्लिम करने की नीचता खोज लेने वाले कौन लोग होते हैं? क्या कोई ये गारंटी दे सकता है कि फलां धर्म, फलां जाति, फलां राज्य या फलां शहर के इंसान अपराध नहीं करते. नहीं कर सकते. क्या कोई भी इंसान ऐसा दावा कर सकता है?
ये भी पढ़ें:
लड़की ने हां नहीं कहा, इसीलिए स्कूल के ठीक सामने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया
सचिन तेंदुलकर की बिटिया को कॉल करके हैरस करने वाला धर लिया गया है
इस बीजेपी नेता के बेटे से लड़की बिना रेप हुए वापस आ गई, सिर्फ इसलिए खुश है
सरेआम बच्चे का कटा सिर लेकर घूमी, नारा लगाया ‘अल्लाह-हू-अकबर’
‘UP में है बाप की सरकार, राम मंदिर विरोधियों का सर काट देंगे’
शंभू लाल रैगर ने जोधपुर सेंट्रल जेल में बनाए वीडियो में क्या कहा?