टीवी चैनलों पर राजनीतिक बहसों में चीखना-चिल्लाना कोई नई बात नहीं रह गई है. कई ऐसे भी मौक़े आएं हैं, जब बात गाली-गलौज तक पहुंच गई. ऐसा ही कुछ हुआ बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच एक टीवी डिबेट में. इसके बाद एक तरफ से #नाली_का_कीड़ा ट्रेंड होने लगा, तो दूसरी तरफ से #GaliWaliMadam चलने लगा.
दरअसल, आजतक पर मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर डिबेट चल रही थी. इसमें संबित पात्रा और सुप्रिया श्रीनेत में गरमागरम बहस हो गई. बात भारत-चीन के रिश्तों तक चली गई. इसी दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी सरकार तो चीन का नाम लेने से भी डरती है, लेकिन इंदिरा गांधी में दमखम था और उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. इस पर संबित पात्रा खफा हो गए. डोकलाम का ज़िक्र करने लगे. सेना के जवानों की शहादत पर सवाल उठाने के आरोप भी लगा दिए. इतने में सुप्रिया ने संबित के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर दिया. उन्हें नाली का कीड़ा कह दिया. इसके बाद ट्विटर पर हैशटैग बन गए. लोग जमकर भड़ास निकालने लगे. गालियां तैरने लगीं.
सुप्रिया की टिप्पणी से भड़के संबित पात्रा ने खुद ट्वीट करके कहा, क्या संस्कार हैं, देखकर दुख होता है. उन्होंने ट्विटर पर हैशटैग ‘#गाली_वाली_मैडम’ भी चला दिया. देखिए-
मित्रों इस विडीओ को आप सब ज़रूर देखें …और सोचें किस स्तर तक कुछ लोग उतर सकते है।
क्या संस्कार है ..
दुःख होता है …#गाली_वाली_मैडम #GaliWaliMadam pic.twitter.com/Wyrz3rwIOE— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 30, 2021
संबित ने जो वीडियो ट्वीट किया, दरअसल वह कई चैनलों पर बहस के वीडियो को मिलाकर बनाया गया है. इसमें आजतक के अलावा न्यूज18 की भी एक क्लिप है. इसमें भी संबित और श्रीनेत बहस करते नज़र आते हैं. इस क्लिप में सुप्रिया से कहती नज़र आती हैं- छिछोरे आदमी तमीज़ से बात करो.
ट्विटर पर छिड़ा युद्ध
संबित का ये ट्वीट वायरल हो गया. कई लोग सुप्रिया श्रीनेत की आलोचना करने लगे. कई ट्वीट्स में गालियों का भी इस्तेमाल किया गया. हम उन्हें तो यहां नहीं दिखा सकते. एक यूज़र दीपिका नारायण भारद्वाज ने अपने ट्वीट में पुरुषवादी अजेंडा भी जोड़ दिया, लिखा-
“चाहे वह #सुप्रिया द्वारा संबित पात्रा को गाली देना हो या महुआ मोइत्रा द्वारा अर्नब गोस्वामी को मिडल फ़िंगर दिखाना, महिलाओं के आचरण और व्यवहार में बहुत गिरावट आई है. अगर ऐसा कोई पुरुष किसी महिला के साथ कर देता तो उसके ख़िलाफ़ विरोध उमड़ पड़ता.”
Whether it’s #Supriya abusing Sambit Patra or Mahua Moitra showing middle finger to Arnab Goswami – women have gotten away with behavior & language with men that would lead to immediate calls for suspension & outrage if done by a man to a woman. #GaliWaliMadam — Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) May 30, 2021
एक यूज़र ने तो संविधान के अनुच्छेद 15(3) को रद्द करने की मांग कर डाली. यह अनुच्छेद सरकार को महिलाओं के लिए विशेष कानून बनाने का अधिकार देता है. उसने लिखा,
“महिलाएं अनुच्छेद 15(3) का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. इस धारा को रद्द करिए, और फ़ौरन इन महिलाओं को जेल में डालिए.”
#GaliWaliMadam Mis use of article15(3) by women.. lets scrap it immediately and put these women in jail. pic.twitter.com/MaMBk6uLsr — SIFFianSameer (@SamSiff) May 30, 2021
वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी लोग थे जो कह रहे थे कि संबित पात्रा को उनकी ज़ुबान में ही जवाब मिला है. वह भी तो ऐसी बहसों में महिलाओं का मजाक उड़ाते हैं. यूज़र रूप ने लिखा,
“कांग्रेस इस घृणित हैशटैग का मुकाबला क्यों नहीं कर रही है!! हमें सुप्रिया श्रीनेत को समर्थन देने की ज़रूरत है… उन्होंने सचमुच पात्रा की बकवास का मुंहतोड़ जवाब दिया है.”
Why isn’t Congress countering this disgusting hash tag!! We need one in support of @SupriyaShrinate Mam! She has been simply outstanding!!!! She has literally beaten the crap out of Patra#GaliWaliMadam — Roops (@RoopsSaxena) May 30, 2021
अलका लांबा और रागिनी नायक ने भी ट्वीट किए-
कांग्रेस की छोरियां, भाजपा के छोरों से कम थोड़े ना हैं .. #NaaliKaKeedapic.twitter.com/IaBmK3woHw — Alka Lamba (@LambaAlka) May 30, 2021
लहजे में बदजुबानी, चेहरे पर ‘संबित’ नकाब लिए फिरता है अपना बहीखाता बिगड़ा है, और हमारा हिसाब लिए फिरता है Proud of you @SupriyaShrinate Keep up the good work..More power to you #GaliWaliMadam Rocks — Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) May 30, 2021
बीजेपी कहां पीछे रहने वाली थी. संबित के भी समर्थन में कई बीजेपी नेता कूद पड़े.
The reason why everyone should Reject congress is their low Sanskar@sambitswaraj#GaliWaliMadam pic.twitter.com/Lz87eZP7dJ — Dr. Sukanta Majumdar (@DrSukantaMajum1) May 31, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया अपने को बहुत तीसमारखाँ समझती है लेकिन जब @sambitswaraj जी के साथ बहस में आती है तो, पात्रा के तर्क और तीखे का जवाब नही देते बनता,#हल्ला_बोल खत्म होते होते पगलाने लगती है, चीखने, गाली गलौज पर उतर आती है, #CongressMukTBharat#GaliWaliMadam pic.twitter.com/cF1RUHZxlT
— Navneet Sharma (@sharma_navneet1) May 31, 2021
Totally sadak chaap and unethical behaviour by this pseudo feminist @SupriyaShrinate exposing Congress and its’ character in few seconds.
Hats off to the patience and etiquette of @sambitswaraj …As always!#GaliWaliMadam https://t.co/5Por0WjQq5
— Subuhi Khan (@SubuhiKhan01) May 30, 2021
खबर लिखे जाने तक ये ट्विटर पर ये जंग जारी थी. दोनों ओर से ट्वीट्स की बौछार हो रही थी.
वीडियो- ट्विटर को मिली भारत सरकार से डोज़, ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ टैग हटाने की हिदायत