देश-दुनिया की फिल्मी खबरों का बुलेटिन. आइए आज की बातचीत शुरू करें-
1) लिजेंड्री कथक डांसर बिरजू महाराज का निधन
सोमवार की सुबह पद्म विभूषण कथक डांसर बिरजू महाराज का निधन हो गया. वो 83 साल के थे. वो लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. मगर उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है.

2) सुपरस्टार ममूटी पाए गए कोविड पॉजिटिव
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी ने बताया कि वो कोविड-19 पॉज़िटिव पाए हैं. उन्हें हल्का बुखार आ रहा है. वो फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.
3) सलमान खान ने अपने पड़ोसी के खिलाफ किया केस
सलमान खान के पनवेल फार्महाउस के बगल में केतन कक्कड़ नाम के एक शख्स की ज़मीन है. सलमान ने उनके खिलाफ डिफेमेशन केस कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये कोर्ट केस इसलिए हुआ क्योंकि केतन ने एक यूट्यूबर के साथ इंटरव्यू में सलमान के बारे में कुछ उल्टा-पुल्टा बोला है.
4) कॉमेडियन कपिल शर्मा पर बनेगी बायोपिक
प्रोड्यूसर महावीर जैन ने अनाउंस किया कि वो कॉमेडियन कपिल शर्मा पर बायोपिक बनाएंगे. इस फिल्म का नाम ‘फनकार’ होगा. इसे डायरेक्ट करेंगे ‘फुकरे’ फेम मृगदीप सिंह लांबा. फिल्म की कास्टिंग के बारे में कुछ नहीं बताया गया.
5) अप्रैल में रिलीज़ होगी चिरंजीवी-रामचरण स्टारर ‘आचार्य’
चिरंजीवी और रामचरण स्टारर फिल्म ‘आचार्य’ 4 फरवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. मगर अब बताया जा रहा है कि कोरताला शिव डायरेक्टेड ये फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

6) गाने के लिए ट्रोल होते गोविंदा पर कृष्णा का बयान
गोविंदा ने लोहरी के मौके पर अपना नया गाना ‘मेरे नाल’ रिलीज़ किया. मगर पिछले गाने ‘हल्लो’ के लिए बुरी तरह ट्रोल होने के बाद उन्होंने इस गाने के कमेंट डिसेबल कर दिए . जब इस बारे में उनके भांजे कृष्णा से पूछा गया, तो उन्होंने कहा- ‘मेरे लिए वो हमेशा नंबर 1 रहेंगे’.
7) ‘सेक्रेड गेम्स 3’ के फर्जीवाड़े पर बोले अनुराग कश्यप
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें ‘सेक्रेड गेम्स 3’ की कास्टिंग की बात कही जा रही है. अनुराग ने लोगों से अपील किया कि वो इसके झांसे में न आएं. क्योंकि ‘सेक्रेड गेम्स 3’ नहीं बन रही है. इसलिए वो उस शख्स के खिलाफ FIR करने जा रहे हैं.

8) अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे के सेट पर लगी आग
अक्षय कुमार और कृति सैनन की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के सेट पर आग लग गई. इस फिल्म की शूटिंग तकरीबन कंप्लीट हो चुकी है. कुछ एक बचे हुए सीन्स शूट हो रहे हैं. हालांकि आग की इस घटना में किसी तरह जान-माल की क्षति नहीं हुई है.
9) क्या पुष्पा के लिए समांथा ने चार्ज किए 5 करोड़ रुपए?
‘पुष्पा’ फिल्म के गाने ‘ओ अंतवा’ के लिए समांथा रुथ प्रभु के 5 करोड़ रुपए चार्ज करने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक समांथा ये गाना नहीं करना चाहती थीं. अल्लू अर्जुन के कहने पर उन्होंने ये 3 मिनट लंबा गाना किया, जिसके लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज किए. वो गाना आप यहां देख सकते हैं-
10) डिज्नी+हॉटस्टार पर ‘बिग बॉस अल्टीमेट’ होस्ट करेंगे कमल हासन
16 जनवरी को बिग बॉस तमिल खत्म हुआ. इसके साथ ही कमल हासन ने अनाउंस किया कि वो डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाले ‘बिग बॉस अल्टीमेट’ को होस्ट करेंगे. ये शो 30 जनवरी से शुरू हो रहा है, जिसे 24*7 स्ट्रीम किया जाएगा.
11) अल्लू अर्जुन की ‘अला वैकुंठपुरमुलो’ हिंदी में दोबारा होगी रिलीज़
हिंदी बेल्ट में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ की सफलता को देखते हुए, उनकी फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलो’ को भी हिंदी में रिलीज़ किया जा रहा है. त्रिविक्रम श्रीनिवास डायरेक्टेड इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्ज़न 26 जनवरी को सिनेमाघरों में लगने जा रहा है.
12) ‘मैरिकॉम का रोल किसी और को करना चाहिए था’- प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में वैनिटी फेयर मैग्ज़ीन के कवर पर नज़र आई थीं. इस मैग्ज़ीन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि मैरिकॉम का रोल किसी नॉर्थ इस्टर्न एक्टर को करना चाहिए था. क्योंकि वो मैरिकॉम जैसी नहीं दिखतीं.
13) जाह्नवी कपूर अपने कपड़ों को लेकर हुईं ट्रोल
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग कपड़ों में कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इसमें एक तस्वीर में वो जींस शॉर्ट्स में दिख रही थीं, जिसका बटन खुला हुआ था. लोगों ने इसके लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर उनके ब्रेकफास्ट की थी. लोगों ने ये तक कह डाला कि ब्रेकफास्ट में स्ट्रॉबेरी कौन खाता है.

वीडियो देखें: अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो को लेकर अब इतनी भसड़ क्यों हो रही है?