04 फरवरी को सोनी लिव पर एक वेब सीरीज़ आ रही है, ‘रॉकेट बॉयज़’ (Rocket Boys). शो न्यूक्लियर फिज़िसिस्ट्स डॉक्टर विक्रम साराभाई और डॉक्टर होमी जे भाभा पर बेस्ड है. उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर विज्ञान की फील्ड में उनके कंट्रीब्यूशन को यहां जगह मिली है. 2021 में शो का टीज़र आया था, जिसके बाद अब फाइनली इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. ट्रेलर कैसा है, शो की कास्ट में कौन-कौन हैं, ऐसे ही पहलुओं पर बात करेंगे. आप शो का ट्रेलर नीचे देख सकते हैं:
# कहानी क्या है?
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक स्टूडेंट से, नाम है विक्रम साराभाई. जो रॉकेट बनाने की कोशिश कर रहा है. किसी का वॉयस ओवर सुनाई देता है जो कहता है कि ये सनकी लड़का फिर से कोर्टयार्ड को उड़ा देगा. यानी विक्रम पहले भी ऐसी कोशिशें कर चुके हैं. दूसरी तरफ मिलते हैं हम होमी भाभा से, जो एक टीचर हैं. साइंस के प्रति अपने म्यूचुअल लव के चलते विक्रम और होमी की मुलाकात होती है. विक्रम किसी भी तरह इंडिया स्पेस प्रोग्राम के लिए कुछ करना चाहते हैं. वहीं, होमी इंडिया का पहला एटम बॉम्ब बनाना चाहते हैं.

इन दोनों को क्या मुश्किलें देखनी पड़ती हैं, साथ काम करते हुए आपसी मतभेद कैसे पैदा होते हैं, साथ ही इस सब के दौरान इंडिया की हिस्ट्री कैसे बदल रही होती है, इन सब की झलक हमें ट्रेलर में मिलती है. हिस्ट्री के पन्नों से जवाहरलाल नेहरू और जवान ए पी जे अब्दुल कलाम भी देखने को मिलते हैं. ट्रेलर को देखकर लगता है कि शो सिर्फ उनकी प्रोफेशनल लाइफ को दिखाकर आगे नहीं बढ़ना चाहता. वो दिखाना चाहता है कि काम से परे ये दोनों लोग कैसे थे. उन अनुभवों और लोगों को जगह देना चाहता है जिन्होंने आंखों में सपने लिए उन दो लोगों को भारतीय इतिहास के प्रॉमिनेंट फिगर्स में शामिल किया.
# ट्रेलर कैसा है?
तीन मिनट लंबा ट्रेलर खत्म होता है तो ऐसा नहीं लगता कि आपने सब कुछ जान लिया है. विक्रम साराभाई और होमी भाभा की कहानी जानने की उत्सुकता रहती है, जबकि हमें पता भी है कि कहानी में आगे क्या होगा. ये ट्रेलर का प्लस पॉइंट है. पूरे ट्रेलर में आपको अपबीट म्यूज़िक सुनाई देगा, जो दो पॉइंट्स पर आकर थोड़ा टोन डाउन होता है. पहला तो जब विक्रम मृणालिनी को डांस करते हुए देखता है और हमें वीणा सुनाई देती है. यहां विक्रम और मृणालिनी की केमिस्ट्री भी देखने को मिलती है. दूसरा पॉइंट है जब विक्रम और होमी के बीच मतभेद शुरू होते हैं. शो इतिहास के किरदारों पर आधारित है, शायद इसलिए शो का कलर टोन येलो और ब्राउन किस्म का रखा गया है.

ट्रेलर हमें दोनों शख्सियतों के बारे में सब कुछ नहीं बताता. फिर भी उनकी पर्सनल फीलिंग्स से अवगत करा देता है, जैसे विक्रम का जुनून, और होमी भाभा का सेंस ऑफ ह्यूमर. जो क्लास में पढ़ाते हुए बच्चों को शराब की बोतल दिखाते हैं और कहते हैं कि दुर्भाग्यवश ये हमारे लिए नहीं है.
# कास्ट में कौन-कौन हैं, और कौन बना रहे है?
विक्रम साराभाई के रोल में हैं इश्वाक सिंह. जिन्हें आप ‘पाताल लोक’ में भी देख चुके हैं. एक मीडिया स्टेटमेंट में इश्वाक ने अपने किरदार को लेकर कहा था,
हम अक्सर खिलाड़ियों और क्रांतिकारियों पर बनी बायोपिक्स के बारे में सुनते हैं, लेकिन जब मैंने पहली बार ‘रॉकेट बॉयज़’ की स्क्रिप्ट सुनी तो इसके कॉन्सेप्ट ने मेरा ध्यान खींच लिया.

उनके साथ डॉक्टर होमी भाभा बने हैं जिम सर्भ. जिन्होंने कहा था कि डॉक्टर भाभा का किरदार उनके लिए काफी स्पेशल है. पहली वजह तो हम दोनों का पारसी होना है, और दूसरी कि वो बेहद दिलचस्प इंसान थे. जिम और इश्वाक के अलावा हमें साउथ इंडियन एक्ट्रेस रेजिना कैसांड्रा भी देखने को मिलती हैं, जिन्होंने यहां मृणालिनी का किरदार निभाया है. वहीं, होमी भाभा के लव इंट्रेस्ट के तौर पर सबा आज़ाद देखने को मिलती हैं. जवाहरलाल नेहरू बने हैं रजीत कपूर और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी एक मेजर रोल में दिखाई देते हैं.
‘मुंबई डायरीज़’ और ‘ये मेरी फैमिली’ जैसे शोज़ पर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे अभय पन्नू ‘रॉकेट बॉयज़’ के राइटर-डायरेक्टर हैं. शो के क्रिएटर्स की टाइटल प्लेट में निखिल आडवाणी, सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स और एमे एंटरटेनमेंट जैसे नाम शामिल हैं.
‘रॉकेट बॉयज़’ 04 फ़रवरी को सोनी लिव पर रिलीज़ होगी.
वीडियो: विक्रम साराभाई और होमी भाभा पर बनी ‘रॉकेट बॉय्ज़’ का टीज़र देख गर्व होगा!