पाकिस्तान को जब और जहां मौका मिलता है वो बताते नहीं थकता कि वो कश्मीरियों का कितना बड़ा हिमायती है. यही कहकर कश्मीर में उग्रवाद को बढ़ावा भी देता है. लेकिन असलियत ये है कि कश्मीर का जो हिस्सा उसके कब्ज़े में है, वहीं पर लोग सरकार से संतुष्ट नहीं हैं और पाकिस्तान से अलग होना चाहते हैं. अब पाक अधिकृत कश्मीर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग पाकिस्तान की सरकार के खिलाफ एक रैली निकाल रहे हैं और ‘आज़ादी’ का नारा लगा रहे हैं.
#WATCH: Protests in POK against illegal detention of political leaders, pressing for their immediate release; ‘Azadi’ slogans raised(May 24) pic.twitter.com/2rr2LwiHTe
— ANI (@ANI_news) May 25, 2017
ये वीडियो 24 मई का है और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के किसी कस्बे का है. इसमें मांग की जा रही है कि उन राजनैतिक कैदियों को तुरंत रिहा किया जाए जिन्हें पाकिस्तान सरकार ने जेल में कैद कर रखा है.
‘आज़ादी’, लेकिन किस से ?
पाकिस्तान अपने हिस्से के कश्मीर को ‘आज़ाद कश्मीर’ कहता है. बावजूद इसके वीडियो में हर थोड़ी देर में आज़ादी का नारा लग रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां का कश्मीर ‘आज़ाद’ कहलाता बस है. पाकिस्तान ने वहां एक सरकार बैठा रखी है जिसका राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सब होता है, लेकिन कर वो कुछ नहीं कर सकती. तो सब कुछ इस्लामाबाद (या कह लीजिए रावलपिंडी) के इशारे पर होता है. गिलगित-बल्तिस्तान का हाल तो और बुरा है. 2009 तक तो वहां कोई कठपुथली सरकार भी नहीं थी. इलाके पर ज़्यादातर फौज का नियंत्रण रहा. यहां 2009 में जाकर चुनाव हुए लेकिन यहां की असेंबली अपने बूते कोई कानून नहीं बना सकती. सारे फैसले एक काउंसिल लेता है, जिसके अध्यक्ष पाकिस्तान के प्रधानमंत्री होते हैं.

इसलिए बलूचिस्तान की ही तरह यहां भी पाकिस्तान से अलग होने के लिए एक आंदोलन चल रहा है जिस के कई नेताओं को पाकिस्तान की सरकार ने मैदान से बाहर रखने के लिए लंबे अरसे से जेल में रखा हुआ है. इसलिए उन्हें रिहा कराने के लिए रैलियां आए दिन होती रहती हैं. इस वी़डियो में नज़र आ रही रैली ऐसी ही एक रैली है.
ये भी पढ़ेंः
क्या है गिलगित-बल्तिस्तान, जिसे पाकिस्तान हड़पना चाह रहा है?
कौन है गैंगस्टर उज़ैर बलोच, जिसका नाम कुलभूषण जाधव के साथ आया है
फांसी से दो घंटे पहले पाक ने छोड़ा, पर उसके बाद कहानी दर्दनाक हो गई
बंगाल का कसाई, जिसने एक रात में 7 हजार लोगों का कत्ल कर दिया
वो दिन जब ‘पाकिस्तान’ शब्द से दुनिया वाकिफ हुई थी