साल 1985 में आई ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म के एक्टर राजीव कपूर की डेथ हो गई है. वो कपूर फैमिली के मेंबर थे. राजीव की उम्र 58 साल की थी. उनकी डेथ का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. बीते साल ही उनके भाई ऋषि कपूर की भी डेथ हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव को दिल का दौरा पड़ते ही तुरंत इनलैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राजीव के भाई रणधीर ने इस बात को कंफर्म किया. कहा,
”मैंने अपने छोटे भाई राजीव को खो दिया. वो अब नहीं रहे. डॉक्टर्स ने अपनी पूरी कोशिश की, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका.”
पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये शोक की खबर है. लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं राजीव कपूर, जिन्हें लोग प्यार से चिम्पू कहते थे, उनके दुनिया से जाने के बाद फिल्मी सितारों और नामचीन लोगों ने क्या कहा.
ऋषि कपूर की वाइफ नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर राजीव की फोटो शेयर की और लिखा,
‘रेस्ट इन पीस’
नावेद जाफरी ने अपने सोशल मीडिया पर राजीव की फोटो शेयर करके लिखा,
‘वो बहुत साफ और सच्चे दिल के इंसान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’
He was a pure heart and a very nice human being. May his soul rest in peace, deepest condolences to the family 🙏#rajivkapoor#riprajivkapoorpic.twitter.com/GRVxPE0TLW — Naved Jafri (@NavedJafri_BOO) February 9, 2021
अक्षय कुमार ने ट्वीट किया,
‘राजीव कपूर जी के चले जाने की खबर सुनकर दुख हो रहा है. उनके परिवार के लिए शोक व्यक्त करता हूं.’
Saddened to hear about the untimely demise of #RajivKapoor ji. My deepest condolences to the entire family 🙏🏻 — Akshay Kumar (@akshaykumar) February 9, 2021
सनी देओल ने ट्वीट किया,
‘राजीव कपूर जी के जाने की खबर सुनकर हैरान हूं. कपूर परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’
Shocked to hear about #RajivKapoor ‘s passing. Deepest condolences to the Kapoor family. — Sunny Deol (@iamsunnydeol) February 9, 2021
बोनी कपूर ने ट्वीट किया,
‘बहुत हैरान और दुखी हूं राजीव के गुज़र जाने से. उन्हें बड़ा होते हुए देखा. पूरे परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’
Shocked n Devastated on #RajivKapoor passing away. Seen you grow up. Condolences to the entire family. RIP #RajivKapoor — Boney Kapoor (@BoneyKapoor) February 9, 2021
लता मंगेशकर ने ट्वीट किया,
‘मुझे अभी पता चला कि राज कपूर के छोटे बेटे, अभिनेता राजीव कपूर का आज स्वर्गवास हुआ. सुनके मुझे बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे यही मेरी प्रार्थना है.’
Mujhe abhi pata chala ki Raj Kapoor sahab ke chote bete, guni abhineta Rajiv Kapoor ka aaj swargwas hua. Sunke mujhe bahut dukh hua.Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare yehi meri prarthana. — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 9, 2021
फिल्म मेकर रितेश सिधवानी ने ट्वीट किया,
‘राजीव कपूर के जाने से बहुत ज़्यादा दुखी हूं. एक बहुत ही अच्छा शख्स दुनिया से बहुत जल्दी चला गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है.’
Deeply saddened by the untimely demise of Shri #RajivKapoor. An extremely kind soul gone too soon. May he rest in peace. My thoughts and prayers are with his family and friends.
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) February 9, 2021
माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया,
‘मुझे राजीव कपूर के साथ काम करने का मौका फिल्म ‘प्रेमग्रंथ’ में मिला. ये एक बहुत ही अलग तरह की फिल्म थी, जिसे उन्होंने बड़े सहज तरीके से बनाया. उन खूबसूरत पलों को याद कर रही हूं, जो हमने शेयर किए हैं. कपूर फैमिली के लिए मैं शोक व्यक्त करती हूं.’
I had the opportunity of working with #Rajiv Kapoor in the film PremGranth. It was a difficult subject which he handled with great maturity though it was his first film. Remembering the wonderful moments we shared. My heartfelt condolences to the Kapoor family. RIP 🙏💔 — Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 9, 2021
राज बब्बर ने ट्वीट किया,
‘राजीव कपूर जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत हैरान हूं. चिम्पू बहुत ही बेहतरीन इंसान थे. एक अच्छा शख्स हमें जल्दी छोड़कर चला गया. मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है.’
Shocked at the demise of #RajivKapoor ji. Chimpu was always very affable and extremely kind. The gentle soul has left us all too soon. My thoughts & prayers are with the family. pic.twitter.com/37AcaXJCVL — Raj Babbar (@RajBabbarMP) February 9, 2021
संजय दत्त ने ट्वीट किया,
‘राजीव कपूर की निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. एक बेहतरीन शख्स बहुत जल्दी चला गया. मेरी प्रार्थनाएं कपूर परिवार के साथ हैं.’
Absolutely heartbroken to hear about the demise of Rajiv Kapoor. A soul gone too soon. My thoughts and prayers are with the Kapoor family in this difficult time. Om Shanti🙏🏻 pic.twitter.com/Z98vvR0cxk — Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 9, 2021
एक्टर दलीप ताहिल ने भी राजीव की मौत का दुख जताया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
‘ये मेरे लिए बहुत हैरान करने वाला है. मैं राजीव के बारे में भूतकाल में बात नहीं करना चाहता. हम सालों से दोस्त थे. हमने सिर्फ एक फिल्म में साथ काम किया था. मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि वो नहीं रहे. हमने पिछले साल ही अप्रैल 2020 में ऋषि कपूर को खो दिया और अब राजीव. जिन्हें हम प्यार से चिम्पू कहते थे, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा था. वो ऐसे इंसान थे जिनके पास आप घंटों बैठ सकते हैं. उनका दिल बहुत बड़ा था और उन्हें ज़िंदगी जीने का तरीका पता था. मैं अभी भी ये सोचकर हैरान हूं कि मेरा दोस्त नहीं रहा.’
बॉलीवुड सितारों के अलावा पॉलिटिकल हस्तियों ने भी राजीव को याद किया. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी ट्वीट किया,
‘राजीव कपूर जी के निधन की खबर सुनकर बहुत हैरान हूं. मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति शोक प्रकट करता हूं. ऊं शांति..’
Shocked to hear about the demise of #RajivKapoor ji!
My heartfelt tributes to him & deepest condolences to his family and friends.
ॐ शान्ति— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 9, 2021
राजीव कपूर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘एक जान हैं हम’ से की. मगर उन्हें ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए जाना जाता है. ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. राजीव ने ना सिर्फ एक्टिंग की बल्कि कई फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया. उनकी प्रोड्यूस की हुई आखिरी फिल्म थी 1999 में आई ‘आ अब लौट चलें’. इसी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी.
वीडियो: ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का हार्ट अटैक से निधन